Saturday, January 30, 2016

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम जयापुर: १ वर्ष का सफर

७ नवंबर २०१४: वह स्वर्णिम दिवस जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के ''जयापुर गाँव'' को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिया; आज १ वर्ष पूर्ण होने पर पता चलता है, की वास्तव में मूलभूत सुविधाओं से वंचित यह ग्राम आज "आदर्श-ग्राम" बनकर सभी का स्वागत कर रहा है।

“सांसद आदर्श ग्राम योजना ऐसी है कि हकीकत में कोई सांसद गांव को गोद नहीं ले रहा है, गांव सांसद को गोद ले रहा है; हम सबको मिलकर आदर्श-ग्राम बनाना है” -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जयापुर गाँव : गांव के ३० फीसदी लोग खेती करते हैं और २० फीसदी खेतीहर मजदूर हैं। यहां ३४.१ फीसदी आबादी कामकाजी है। उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर ५३ फीसदी है जबकि राष्ट्रीय साक्षरता दर ७३ फ़ीसदी है लेकिन जयापुर की साक्षरता दर ७६ फीसदी है। जयापुर गांव के १०० पुरुषों पर ६२ महिलाएं लिखना-पढ़ना जानती हैं। जयापुर का लिंगानुपात उत्तर प्रदेश राज्य के लिंगानुपात से बेहतर है।



सरकारी और गैर सरकारी मशीनरियों ने एक साल के अंदर पीएम के आदर्श गांव की तस्वीर विकास के जरिए बदल दी। भारत के 30 फीसदी गांवों में बिजली ठीक से नहीं मिलती। पीएम मोदी के गांव जयापुर में आठ सौ से अधि‍क घर हैं। प्रधानमंत्री मोदी जब गांव आए थे तो उनसे बिजली और पानी को लेकर चर्चा हुई थी। गांव में 25-25 किलो वाट का दो सोलर एनर्जी प्लांट लग चुका है। सात सौ घरों में एलईडी बल्ब जलाने के लिए बिजली दी जाएगी। बच्चे अपनी पढ़ाई कर सके इसका खास ध्यान दिया गया है।



दो लाख लीटर की पानी की टंकी से पूरे गांव में इस विशालकाय टंकी से पीने का पानी सप्लाई। साथ ही कोशिश है कुछ आसपास के गांवों तक पीने का पानी कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। गांव की सड़कों का निर्माण कार्य हो चुका है। रंगीन ईटों से सड़कों को बनाया गया है, जो बेहद खूबसूरत है। गांव के बीच में तीन कालीन बुनाई प्रशिक्षण केंद्र सरकार की ओर से खोला गया है, जिसमें तीन हथकरघा लगाया गया है। एक्सपर्ट गांव की करीब 50 से ऊपर महिलाओं को रोजाना प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। खास बात है कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को 2400 रुपए भी दिया जा रहा है।


सोलर एनर्जी से चलने वाले तीन ड्रिंकिंग वाटर पंप गांव में बनाए जा रहे हैं। इससे गांव में पानी की सुविधा वर्तमान में दी जा रही है। 1000 लीटर की टंकी पंचायत भवन के पास लगाई गई है। पांच सौ से ऊपर बॉयो टॉयलेट गांवों में बनाया गया है। सात जुलाई 2014 को केंद्रीय खाध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने एक एकड़ में गौशाला का शिलान्यास, जिसमें काम पूरा हो चुका है। दो सौ गायों को रखा जाएगा। खास बात होगी कि गांव की महिलाओं को बैंक गाय के लिए फाइनेंस करेगा, जिससे रोजगार मिल सके। इंटर तक का कन्या विद्यालय भी तैयार हो चुका है। बच्चों के लिए खेलने का मैदान और नंदघर भी बनाया गया है। 



130 से अधि‍क सोलर स्ट्रीट लाइट जयापुर गांव के सड़कों को रोशन करती है। उन्होंने बताया कि सात जुलाई को ही मोदी के अटल नगर में 14 वनवासियों को रहने के लिए आवास भी प्रदान किया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी ,वाचनालय, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, दो बैंक, पोस्ट ऑफिस, पुलिस पिकेट का निर्माण हो चुका है। 






Saansad Aadarsh Gram "Gotatola" -- 1 Year Development

सांसद आदर्श ग्राम योजना का मूलमंत्र है स्थानीय ग्रामीणों की पहल और सहभागिता से विकास की ओर अग्रसर होना, जिसमें सांसद अपना मार्गदर्शन देंगे। इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए ग्राम गोटाटोला के निवासियों ने सकारात्मक बदलाव की कहानी लिखनी शुरू कर दी है। गोटाटोला की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धी है कि यहां के ग्रामीण ने स्वप्रेरणा से आगे बढ़ते हुए अनेक सकारात्मक पहल के साथ अपने गांव की तस्वीर बदलने के प्रयास में लगे हुए हैं। 

जिला मुख्यालय राजनंदगांव से 90 और जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गोटाटोला, जहां 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की (SAGY) शुरुआत की गई | 

एक सम्पूर्ण ग्राम के रूप में अपनी पहचान बना रहे इस गाँव में 94.86 प्रतिशत जनसंख्या साक्षर है जिसमें महिलाओं की साक्षरता दर 99.94 प्रतिशत , तो वही पुरुषों की साक्षरता दर 89.59 प्रतिशत है | 

संपूर्ण रूप से स्वच्छ गाँव का रूप ले रहे इस ग्राम के शत-प्रतिशत घरों में बिना शासकीय सहायता शौचालयों का निर्माण हो चुका है | पर्यावरण की सुरक्षा और स्वछता हेतु यह गाँव में पोलीथिन के इस्तेमाल हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित है | इनके अलावा बच्चों में कुपोषण दूर करने हेतु यहाँ "सुपोषण तिहार" योजना भी शुरू कर दी गई है | स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था में आगे इस ग्राम में 75 घरों में घरेलू नल कनेक्शन और 50 हैंडपंप हैं | 

बांस, शिल्प और बुनकर कला में प्रशिक्षित इस ग्राम में करीबन 110 युवाओं द्वारा स्वयं का व्यवसाय स्थापित है | साथ ही यहाँ युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है | शिक्षा में सुधार हेतु आज गांव में शिक्षा समिति बनी हुई है। गांव में मानसिक स्वास्थ एवं व्यक्तित्व विकास हेतु इस समिति द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं योग शिविर का आयोजन भी किया जाता है।

स्वच्छता एवं पर्यावरण समिति : गोटाटोला ग्राम को स्वच्छ बनाने एवं पर्यावरण की सुरक्षा एवं सुधार हेतु इस समिति का गठन किया गया है। इसकेे सदस्य गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु लगातार प्रयासरत है। साथ ही समिति गांव में पर्यावरण के प्रति जागरुकता का प्रसार भी कर रही है।

महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति समिति : गांव में इस समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीण महिलाओं का आत्मनिर्भर कर सशक्तिकरण की दिशा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहें है। गांव में शराब एवं अन्य प्रकार के नशे आदि के सेवन व बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित करने में इसके सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।

सुपोषण एवं स्वास्थ्य समिति : गांव को स्वस्थ एवं कुपोषण मुक्त बनाने में इसके सदस्य लगातार कार्य कर रहे है। गांव के कुपोषित बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने हेतु इस समिति द्वारा समय-समय पर सुपोषण त्योहार का आयोजन कर पोषण युक्त आहार प्रदान किया जाता है।

11 अक्टूबर 2014 को प्रारंभ की गई इस योजना के तहत जिला मुख्यालय राजनंदगांव के समीपस्थ ग्राम गोटाटोला को आदर्श ग्राम योजना के तहत एक सम्पूर्ण ग्राम के रूप बनाने हेतु विभिन्न बदलाव किये जा रहे हैं |


Abhishek Singh: Member of Parliament (MP) from Rajnandgaon Loksabha Constituency


Gotatola, village whose total population is 3490 with 380 childrens in it having a total area of 997.881 hectare. Female Literacy: - 99.94% of women & 89.59% men are literate in village.

Health camps for checkups & the treatment was Organized
Sports committee organizes daily P.T sessions to keep the children fit
Villagers under the leadership of Special 26 organized Candle Light Protest to spread the message of non- violence
Villagers organized a Adarsh Gotatola Festival" to create awareness and promoting environment
People of Gotatola formed a team of 26 people who took initiative for various development work in village


5 Model Aanganvadi Kendra for better primary education
Weekly Medical Cams & Employment Camps organized
Skill Development Programs like computer training, tailoring
arrangement of drinking water including 50 hand pumps & more than 75 tap connections




Fest, Health camp & Cleanliness drive was organized, Gotatola is free from open defecation
Primary healthcare centers has been set up at village for immediate medical aid to people


Suposhan Tihar program organized on regular intervals
Suposhan Tihar is organized for the malnourished children to bring them to normal level
Painting & Rangoli competition organized



Routine Cleanliness and various other activities are organized by the people of Gotatola
Shiksha Samiti :- Looks after the education among the people in village
Regular Sports & Yoga activities in village to assure fitness & healthy life of each & every citizen of village


Youth & Women of Gotatola receiving training under Rural Development Scheme
Women empowerment & Intoxication Samiti work for the empowerment of women & providing education facilities



गोटाटोला के बच्चों में पारिवारिक एवं सांस्कारिक परंपरा का विकास करने के लिए मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन
ग्राम के स्पेशल 26 एवं छात्रों ने जिले में आदर्श गांव की झांकी का प्रदर्शन कर जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया




50 women are receiving sewing training for 90 days and 100 students have been receiving computer training by NIIT-Limited at Gotatola
'Lakh Production' Training was given to the people by the scientists of Krishi Vigyaan Kendra Rajnandgaon



Village Development Plan Meeting 


Drug-Free Awareness Campaign, NSS Camp was organized, A camp for making PAN Card was organized, 21st June 2015, on “International Day of Yoga”, 800+ people took part at Gotatola
Zero Open Defecation Village Awareness toward health has made every citizen at village responsible



Digital India Week Program at Village
People of Gotatola are trained by organizing skill development course like Lakh Training & Book keeping Course



Due to the people's cleanliness programmes the environment of the village continues to be fresh and clean.
Gotatola has taken upon itself to ensure that every household of neighboring Gram Tekamtola have closed Sanitation
To maintain the cleanliness of environment polythene is not used in village
Time to time training like using sewing machine & book keeping are given to women to make them self-dependent
Selling of liquor or other addictive substances are banned in village
Education Committee has been established to monitor the level of education delivered to the students




माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत के रूप एक बड़ी मुहीम में पूरे देश में संचालित है। इसी कड़ी में सांसद श्री अभिषेक सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाने के बाद ग्राम गोटाटोला के निवासियों ने पूरे गांव में खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए प्रयास करना शुरू किया। आपसी सहभागिता एवं शासन से आर्थिक मदद लिए बिना ही प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण किया। आज ग्राम गोटाटोला में शत्-प्रतिशत् घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है और अपने गांव को ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त बनाने का कारनामा कर दिखाया।

Friday, January 22, 2016

PM Narendra Modi in Varanasi, Creates "World-Record" and Flags-off Mahamana Express

Prime Minister Modi visited his parliamentary constituency Varanasi today where he created a World-Record by distributing Aids and Assisting Devices to 9296 “Divyang” persons. He addressed a cheering crowd (with sound of “Har Har Mahadev”) and interacted with the “Divyang” persons. 

PM Started his speech by paying tribute to all who have been contributing to provide better life to the “Divyang” persons. PM also talked about how Japanese PM recalled his visit to Varanasi and attending spiritual Ganga Aarti.


“At a recent speech, Japanese PM spoke about Kashi, Maa Ganga and his thoughts during the Aarti. His words will make every Indian proud. I thank Japanese PM for the kind words he said- on Kashi and on the Ganga.” – PM Narendra Modi 


PM talked about how his pro poor government gets negative criticism just because he is trying to get rid of middlemen and ensuring that benefits directly reach the needy. PM told people that such negative criticism does not affect him at all. What worried him is the state of poor and he is determined to change their fate.


PM also told the people that he wanted to change the thought process by changing the way we address especially-abled people as “Divyang” instead of “Viklang”.



He added that when we say “Viklang” we look for a disability, while when we say “Divyang” we look at the special ability that they have developed to overcome the lack of certain ability.


PM also told the people that it was the duty of the society to ensure that families which have “Divyang” children are helped and supported in all ways as it is the duty of the society to take care of such children and not just the families which they are part of. He specifically told those gathered that his government is making an effort to make sure that all the government building are at least accessible for people with special abilities.

·         हमें 'दिव्यांग' नाम पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आज से पहले हमने प्रधानमंत्री जी को "मन की बात" में रेडियो पर सुना था – राजकुमार
·         समाज में विकलांग उपेक्षित हैं नए सम्बोधन "दिव्यांग" से नवीन ऊर्जा मिली है - हनुमानदास पोद्दार अंध विद्यालय के छात्र

Special gift to Varanasi: Prime Minister Narendra Modi flagged-off a new train, Mahamana Express (New Delhi-Varanasi Super-fast Express)


The Mahamana Express – named after Bharat Ratna Mahamana Madan Mohan Malviya – will run between Varanasi and New Delhi thrice a week.


The train, whose fare is 15 per cent higher than normal fare, would pass through Ghaziabad, Moradabad, Bareilly, Lucknow, Sultanpur and Jaunpur. Citizen at Varanasi appreciate this initiative by Prime Minister Narendra Modi & Ministry of Railways.

It has all modern features such as new toilet modules, exhaust fans, LED lights, snack tables for side berth passengers, fire extinguishers among others.





Main Points of Prime Minister Address:
-- आज प्रातः सरकारी व्यवस्था से आ रहे "दिव्यांग लाभार्थी" दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना - प्रधानमंत्री मोदी

-- जापान के प्रधानमंत्री ने सम्बोधन में काशी एवं माँ गंगा के प्रति जो शब्द व्यक्त किये, वह काशी के लिए गर्व का विषय, मैं जापान के प्रधानमंत्री को "काशी एवं माँ गंगा" के प्रति उनके व्यक्त किये गए विचारों हेतु आभार व्यक्त करता हूँ - प्रधानमंत्री मोदी

-- मेरा मंत्र है, देश के गरीब दुखियारों की सेवा करना ;व्यर्थ की आलोचनाओं से मैं विचलित नहीं होता हूँ -- प्रधानमंत्री मोदी

--  "विकलांग" के स्थान पर हम "दिव्यांग" शब्द का प्रयोग करें, क्योंकि उसे एक विशेष "कार्य-कुशलता" का गुण प्राप्त होता है - प्रधानमंत्री मोदी

--   व्यवस्था विकसित करके "दिव्यांगों" को अनुभव कराना है, कि "मेरे लिए भी समाज में कुछ हो रहा है"; उनके लिए सम्मान की भावना जगे - प्रधानमंत्री मोदी

--  मुझे खुशी हो रही है कि मेरे संसदीय क्षेत्र से "महामना एक्सप्रेस" का संचालन आरंभ हो रहा है; संपूर्ण भारत में इसकी चर्चा होगी - प्रधानमंत्री मोदी