Wednesday, May 27, 2015

Varanasi : 1 Year Development (A Brief Overview Section-wise)

Blog Post 1 :  Varanasi : 1 Year Development (A Ray of Hope)
Blog Post 2 :  Varanasi : 1 Year Development (A Ray of Hope)
Blog Post 3 :  Varanasi : 1 Year Development (A Ray of Hope)

वाराणसी मेट्रो परियोजना : 
  • 'वाराणसी मेट्रो' की डीपीआर के लिए केंद्र सरकार की संस्था 'राईट्स' का चयन, ५०% अनुदानित राशि केन्द्र द्वारा प्रदत्त होगी
  • प्रथम चरण { बीएचयू-सारनाथ : १७ किमी : बजट - लगभग ३५०० करोड़ } : "राइट्स संस्था ३ माह में डीपीआर तैयार करेगी" 
  • वाराणसी मेट्रो परियोजना की वर्कशॉप हरहुआ में ; प्रथम चरण को "वाराणसी कैंट से बाबतपुर एयरपोर्ट" तक करने का विचार
  • वाराणसी मेट्रो परियोजना की वर्कशॉप हरहुआ में : मेट्रो टर्मिनल हेतु हरहुआ के पास १२ बीघा जमीन मिली (सड़क से २०० मीटर की दूरी पर) 
  • १४ मार्च को "राइट्स" द्वारा प्रेषित पत्र के परिप्रेक्ष्य में अनुबंध की शर्तों की रिपोर्ट तैयार
  • वाराणसी मेट्रो परियोजना की वर्कशॉप : हरहुआ पुलिस चौकी के पीछे प्राप्त १२ बीघा जमीन के अधिग्रहण हेतु प्रयास आरम्भ; लंका के पास भी टर्मिनल हेतु जमीन का अवलोकन 
  • "डीपीआर" हेतु 'विकास प्राधिकरण" द्वारा "राइट्स" को अनुमति पत्र प्रेषित : तकनीकी टीम ने आकर अनुंबंध किया 
  • मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार करने हेतु राइट्स के अधिकारियों ने शहर की प्रमुख चौड़ी सड़कों का जायजा लिया एवं ट्रैफिक दबाव की जानकारी ली
  • राइट्स की टीम ने शहर की सेटेलाइट इमेज नगर निगम प्रशासन से मांगी; ग्राउंड लेवल सर्वे आरम्भ; फिजिबिलटी रिपोर्ट तैयार होगी, रूट पर भी विचार : ३-६ माह में डीपीआर तैयार होगी 
  • वाराणसी में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए सर्वे आरम्भ ; सर्वे के ७ दिवस पूर्ण - ३ माह के अंदर शहर के ३५ चौराहों का सर्वे पूर्ण करने का लक्ष्य
  • ३५ चौराहों में मुख्य रूप से कचहरी, अन्धरापुल, कैंट, मैदागिन, मंडुआडीह, गिरजाघर, लंका, रथयात्रा, भेलूपुर, पाण्डेयपुर, गोलगड्डा शामिल
  • सर्वे => चौराहों पर रुट डाइवर्जन चेक होने के साथ, एक घंटे में चौराहे के किस मोड़ पर कितने वाहन मुड़ते हैं; हर १५ मिनट पर अलग अलग शीट
  • वाराणसी मेट्रो : कॉरिडोर फेज १ में बीएचयू से भोजूबीर तक भूमिगत मेट्रो एवं भोजूबीर से BHEL तक इलीवेटेड मेट्रो की परिकल्पना
  • वाराणसी मेट्रो : फेज़ २ में बेनियापार्क से जलालीपुरा तक भूमिगत एवं जलालीपुरा से सारनाथ तक इलिवेटेड मेट्रो की परिकल्पना
  • मेट्रो रेल परियोजना से ११९ ट्रैफिक ज़ोन [१०५ शहरी एवं १४ बाहरी] लाभान्वित होंगे। लगभग ३५० किमी सड़क नेटवर्क एवं २९८ लिंक रोड जुड़ेगें
  • वाराणसी मेट्रो : प्रथम चरण [ बीएचयू, तुलसी मानस मंदिर, रत्नाकर पार्क, बंगाली टोला, गोदौलिया, चौक, बेनिया पार्क, मौलवी बाग, काशी विद्यापीठ, कैंट, नदेसर, कचहरी, भोजूबीर, संगम कॉलोनी, शिवपुर, तरना एवं भेल ] 
  • वाराणसी मेट्रो : द्वितीय चरण [ बेनिया पार्क, कोतवाली, जैतपुरा, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन, जलालीपुरा, दीनदयालपुर, आशापुर, मवईया व सारनाथ ]
विभिन्न प्रयास/योजनाओं हेतु बजट आवंटन :
  • सड़क परियोजना : १३७७५ करोड़ रुपये
  • विद्युत परियोजना : ६३० करोड़ रुपये
  • स्मार्ट ट्रांसपोर्ट : ५ करोड़
  • माँ गंगा घाट पर प्रकाश की व्यवस्था : १७.५० करोड़ रुपये
  • शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइट : ११.२० करोड़ रुपये
  • ग्रामीण क्षेत्र विद्युत सुदृढ़ीकरण : ३१२ करोड़ रुपये
  • घर-घर एलईडी वितरण : २१ करोड़ रुपये
  • इनलैंड वाटर वे के प्रथम व द्वितीय चरण हेतु : ४२०० करोड़ रुपये
  • घाट, कूड़ा प्रबंधन एवं एसटीपी हेतु : २८९ करोड़ रुपये
  • हृदय योजना हेतु : ८९ करोड़ रुपये स्वीकृत
  • प्रधानमंत्री की बहुउद्देशीय योजना 'व्यापार सुविधा केंद्र' और 'क्राफ्ट म्यूज़ियम' हेतु : २२५ करोड़ रुपये 
  • प्रधांनमंत्री की महत्वकांक्षी परियोजना "नमामि गंगे" : २० हज़ार करोड़ रुपये का आवंटन



रिंग रोड" परियोजना : 
  • लंबे समय से रुकी वाराणसी की १००० करोड़ की बहुप्रतीक्षित "रिंग रोड" परियोजना का स्वरुप, अटल जी की सरकार ने वर्ष २००० में तय किया और आरम्भ मोदी सरकार में 
फ्लाईओवर/ आतंरिक सड़क (शहर में) : 
  • मूल्यांकन एवं व्यय वित्त समिति ने फ्लाईओवर चौड़ीकरण में ७७४१.४३ लाख के बजट को स्वीकृति दी {चौकाघाट - रोडवेज डबल लेन}
  • कैंट के प्लेटफार्म नंबर ९ की तरफ जाने वाला "मिंट रोड" (रास्ते में अनेक होटल) अब एक नवीन स्वरूप में : शानदार सड़क एवं वृक्षारोपण
  • प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक सड़क को चमकाने हेतु २० करोड़ एवं ; काशी के विकास हेतु कुल २०० करोड़ का पैकेज, कार्य आरम्भ
  • बाबतपुर एयरपोर्ट-गिलट बाजार- सर्किट हाउस मार्ग 'फोरलेन' का निर्माण कार्य (११.९ किमी लम्बी सड़क का कार्य) अंतिम चरण में
  • लंका-रविंद्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण और आरसीसी डिवाइडर का निर्माण एवं नरिया तिराहे से करौंदी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण संपन्न
  • भोजूबीर तिराहे से संत अतुलानंद तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण और आरसीसी डिवाइडर का निर्माण संपन्न
  • रामनगर सेंट स्टीफेंस रोड नई बस्ती होते हुए इंटरलॉकिंग तक बघेली टोला गोलाघाट वार्ड में सीसीरोड निर्माण संपन्न
  • लंका, रामनगर, खजुरी की सड़कों को नवीन स्वरुप मिलेगा : ११ सड़कों के निर्माण कार्य का लोकार्पण-शिलान्यास संपन्न
  • मोहनसराय-कैंट मार्ग अब चार की जगह पांच लेन का होगा ; मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मंडलायुक्त से इस मार्ग का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा
  • बाबतपुर एयरपोर्ट-बाईपास-गिलट बाजार-भोजूबीर सहित ; बाईपास-शिवपुर सब्जीमंडी-शिवपुर रेलवे फाटक मार्ग बनकर तैयार
  • पांडेयपुर से आशापुर सड़क की खुदाई का कार्य पूर्ण होने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण आरम्भ; शिवपुर मार्ग अब एक नवीन स्वरुप में
  • फुलवरिया गेट नंबर ५ सी से ४ सी : आरसीसी सड़क एक माह में बनकर तैयार होगी; शिलान्यास संपन्न; कुल लंबाई १४८५ मीटर एवं चौड़ाई ४ मीटर 
  • भदोही-कपसेठी-बाबतपुर मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित करने हेतु १७८.०९ करोड़, वाराणसी-मोहनसराय कैंट मार्ग हेतु ४०.३९ करोड़ स्वीकृत
  • सराय मोहन-वसंत महिला मार्ग पर निर्माणाधीन "वरुणा सेतु" { लागत : ७६१.५२ लाख } जून २०१५ में बनकर तैयार होगा 
  • ११.६५ करोड़- बीएचयू-लहरतारा मार्ग चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, डिवाइडर, इंटरलाकिंग कार्य पूर्ण, १०.९० करोड़ - पिसौर, कोरौत घाट पर पुल तैयार
  • मडुवाडीह आरओबी (३५.३६ करोड़) का निर्माण कार्य २०१६ में पूर्ण होगा, बीएचयू से रामनगर सामने घाट गंगा सेतु (७६६८.४९ लाख) निर्माणाधीन
  • धानापुर-चहनियॉ मार्ग : ९०७६.७६ लाख की लागत से बलुवा घाट गंगा पर निर्माणाधीन सेतु का निर्माण अक्टूबर २०१५ तक पूर्ण होगा
  • लम्बे समय से खस्ताहाल पड़े एयरफोर्स कार्यालय - वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन मार्ग की मरम्मत हेतु शीघ्र एयरफोर्स की एनओसी ली जाएगी
  • दिन भर जाम में फँसा रहने वाला 'भोजूबीर तिराहा', अवस्थापना निधि द्वारा चौड़ा होकर शानदार! मुख्य सड़क पर बोर्ड लगा है
  • 'प्रॉजेक्ट बनारस': यातायात पर कार्य कर रहे प्रो. वृंद कुमार ने शहर में ट्रैफिक कम करने के लिए ६ स्थानों से फेरी शुरू करने का प्रस्ताव दिया
वाराणसी में अनेक स्थानों पर सड़क/फ्लाईओवर/पुल का कार्य त्वरित गति से प्रगति पर !! 

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण 
'भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण' द्वारा 'हंडिया-वाराणसी' ६ लेन मार्ग हेतु २१०० करोड़ की स्वीकृति; हंडिया से वाराणसी (हंडिया-लखनऊ-सुल्तानपुर-गोरखपुर) तक ७२ किमी छह लेन मार्ग; ११००१ करोड़ की परियोजनाओं में 'रिंग रोड' शामिल 

बुनकर एवं शिल्पकारों हेतु प्रयास : 
  • बड़ा लालपुर में ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर : कुल लागत - २०० करोड़ : प्रधानमंत्री द्वारा आधारशिला संपन्न : टेंडर प्रक्रिया संपन्न : कार्य जून अंतिम सप्ताह से आरम्भ 
  • "उस्ताद" : मोदी सरकार का पारम्परिक  कलाओं, शिल्प संरक्षण एवं दस्तकारों-शिल्पकारों की शानदार विरासत के विकास हेतु सशक्त क़दम है : "उस्ताद" योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी "अल्पसंख्यक मंत्रालय" द्वारा "एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज" संस्था को दी गयी है
  • भारत सरकार के "भौगोलिक उपदर्शन विभाग" के रजिस्ट्रार द्वारा काशी के ३ और हस्तशिल्प को "बौद्धिक सम्पदा अधिकार" के अंतर्गत पंजीकृत किया गया, वाराणसी देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां ५ हस्तशिल्पों (बनारसी साड़ी भी) को "भौगोलिक उपदर्शन" का दर्ज़ा मिला है
वाराणसी देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां ५ हस्तशिल्पों (बनारसी साड़ी भी) को "भौगोलिक उपदर्शन" का दर्ज़ा मिला है 


  • वाराणसी के बुनकरों हेतु "हाईटेक सिल्क वीविंग सेंटर" एवं "ग्लास बीड्स सेंटर" का प्रस्ताव प्रेषित
  • ५ वर्ष पश्चात "हथकरघा बुनकरों" की गणना आरम्भ : सर्वेक्षण करके "केंद्र सरकार' को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी
  • बुनकरों को एक प्लेटफार्म मिला : डाक विभाग ने  बनारसी साड़ियों के लिए ऑनलाइन बिक्री का आरम्भ


  • वाराणसी के चोलापुर में एक नए सुविधा केंद्र की नींव रखी गई ; भारत के प्रख्यात फैशन डिज़ाइनरों के साथ काम करेंगे काशी के बुनकर
  • रंगाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ; हथकरघा बुनकरों को यार्न पासबुक एवं परिचय पत्र वितरित
  • वाराणसी के बुनकरों को खास तौर पर लाभ मिलेगा क्योंकि यहां बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं ; बनारसी कारीगरों के महारत को दिखाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं - शाइना एन सी 


विशेष प्रयास : कैंट रेलवे स्टेशन पर "बीमार, असहाय, चलने में असमर्थ वृद्ध" जनमानस हेतु "बैटरी चालित ई-रिक्शा" की सुविधा आरम्भ

{ तालाब, पोखरों, झीलों, एवं अन्य प्राकृतिक स्रोतों का संरक्षण }

  • तालाब, पोखरों, झीलों, एवं अन्य प्राकृतिक स्रोतों के "जीर्णोद्धार, रखरखाव एवं सुंदरीकरण" हेतु "अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति" गठित 
  • प्रत्येक ग्राम के राजस्व अभिलेखों एवं स्थलीय सत्यापन के आधार पर जल स्रोतों की सूची "खंड विकास अधिकारी" को उपलब्ध करायी जायेगी
  • प्रथम चरण : इंलेट्स को पुनर्स्थापित करने की कार्यवाही - ऐसे तालाब जो मौके पर है किन्तु मूल आकर से छोटे हैं उन्हें बड़ा आकर दिया जाएगा
  • द्वितीय चरण : जिन तालाबों का अतिक्रमण कर लिया गया है उन्हें जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा
  • "विरासत बचाने की इस विशेष पहल" की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी होगी ; तालाबों के किनारे "पौधारोपण" भी किया जाएगा 
  • काशी में ; तालाब, पोखरों, झीलों, एवं अन्य प्राकृतिक स्रोतों के "जीर्णोद्धार, रखरखाव एवं सुंदरीकरण" हेतु रिपोर्ट तैयार
  • नदेसर, तुलसीपुर और जैतपुरा तालाबों के साथ-साथ कैंटोमेंट तालाब से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी : १५ दिनों के अंदर संयुक्त रिपोर्ट
  • नगर निगम नदेसर तालाब पर से अतिक्रमण हटवाएगा किन्तु यह सशर्त होगा और पूर्ण रूप से कागज़ी कार्यवाही के बाद ही होगा - कमिश्नर आर एम श्रीवास्तव
भोजपुरी भाषा हेतु प्रयास: 
  • महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय "भोजपुरी की समृद्धि" हेतु प्रयासरत , "भोजपुरी शब्दकोष" पर कार्य जारी
  • भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध् परिषद की तरफ से नववर्ष में अनेक स्थलों पर "विश्व भक्ति महोत्सव" का आयोजन होगा ; दुनिया भर से अनेक देश शामिल होंगे
  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित 'भोजपुरी अध्ययन केंद्र', भोजपुरी मनीषियोँ के नाम पर 5 पीठ स्थापित करेगा, प्रस्ताव प्रेषित 
  • भोजपुरी साहित्य के १००० वर्ष पूर्ण होने पर, भोजुपरी केंद्र के स्वतंत्र भवन (बीएचयू में) हेतु प्रस्ताव प्रेषित एवं विश्व भोजपुरी सम्मेलन 

  • जयापुर: भोजपुरी अलबम की टीम ने प्रभुशंकर गौड़ की पौत्री को कैमरे में कैद करके शूटिंग पूर्ण की 
  • विश्व भोजपुरी सम्मेलन : “भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मॉरीशस और भोजपुरी अध्ययन केंद्र बीएचयू" के संयुक्त तत्वाधान में ४ से ८ दिसम्बर तक ; उद्घाटन के लिए भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के अलावा भोजपुरी भाषी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा
विद्युत एवं इंटरनेट/संचार : 
  • - मुंशी प्रेमचंद का पैतृक गाँव 'लमही' ३१ मई २०१५ तक Wi-Fi, ब्रॉडबैंड सेवा के साथ डिजिटलाईजेशन एवं ऑनलाइन सेवा से युक्त होगा ; मढ़वा न्याय पंचायत भवन के समीप "सामुदायिक मिलन केंद्र, ग्राम प्रधान कार्यालय, ग्राम पंचायत सचिव कार्यालय, सचिव कक्ष एवं आवास" तैयार
  • - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सभी ७०२ ग्राम पंचायतों को हाईटेक नेटवर्क से जोड़ने की कवायद शुरू ; बेहतर नेटवर्क के लिए वाराणसी में ६४ बीटीएस लगेंगे : ८७२ ग्राम पंचायतों को "आप्टिकल फाइबर केबिल" से जोड़ा जाएगा : १६०० किमी पर कार्य आरम्भ 
  • - प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विशेष प्रयास, २ अरब ९२ करोड़ की योजना पर कार्य आरंभ; 'वरुणापार- लेढूपुर उपकेन्द्र' में लगे '१०० एमवीए ट्रांसफार्मर' से विद्युत आपूर्ति शुरु, वरुणापार में बेहतर आपूर्ति ; डुबकिया: "स्विच यार्ड" बनकर तैयार, ५०० एमवीए ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति आरम्भ 



  • श्री पियूष गोयल जी द्वारा वाराणसी में एलईडी "होम लाइटिंग एवं स्ट्रीट लाइटिंग" कार्यक्रम का शुभारम्भ : ३ माह में समस्त घाट एलईडी की रौशनी से जगमग एवं २ वर्ष में पूरा काशी एलईडी लाइट्स से जगमग होगा 
  • किसानों के लिए केंद्र सरकार "दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना" लाने वाली है
Wi-Fi सुविधा :
  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन Wi-Fi से युक्त हुआ : रिपोर्ट नई दिल्ली स्थित "बड़ोदा हाउस" प्रेषित : दिशा-निर्देश के पश्चात औपचारिक घोषणा
  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर Wi-Fi से युक्त ; सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ एवं उदय प्रताप कॉलेज में भी Wi-Fi हेतु कार्य आरम्भ 
  • दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, डा राजेंद्र प्रसाद घाट, मणिकर्णिका घाट, मीरघाट, त्रिपुरभैरवी घाट, ललिता घाट, मान मंदिर घाट" पर Wi-Fi सेवा आरम्भ 
  • दशाश्वमेध एवं शीतला घाट सहित ८ घाटों पर Wi-Fi सेवा के पश्चात अब "अस्सी घाट एवं संत रविदास घाट" पर भी Wi-Fi हेतु कार्य आरम्भ
  • जल्द ही कैंट डिपो की रोडवेज बसों में यात्री फ्री Wi-Fi सुविधा का उपयोग कर सकेंगे - कैंट रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर एल पाल
  • सारनाथ के पुरातात्विक महत्व के खंडहर परिसर में आने वाले पर्यटकों को मई अंतिम सप्ताह से Wi-Fi की सुविधा मिलने लगेगी 
  • वाराणसी से लखनऊ, कानपुर, शक्तिनगर जाने वाली एसी बसों में यात्रियों को शीघ्र ही Wi-Fi सुविधा मिलेगी - एआरएम ग्रामीण आरसी दुबे

बिजली चोरी रोकने हेतु प्रयास : ४ दिन का बिजली अभियान: { ३८३९ उपभोक्ताओं के यहां नवीन मीटर, ३४३८ अवैध कनेक्शन एवं ७०८२ बकायेदारों के कनेक्शन कटे, १५५५ बिजली चोरी की एफआईआर }

[ माँ गंगा में जल परिवहन ]



  • - "हल्दिया - साहेबगंज - भागलपुर - फरक्का - पटना - बलिया - ग़ाज़ीपुर - वाराणसी - इलाहाबाद" जलमार्ग पर कार्य जारी
  • - "कैथी" में गंगा किनारे - "पूर्वांचल का सबसे बड़ा बंदरगाह": ४० एकड़ जमीन चिन्हित - किसानों द्वारा जमीन दी गयी , जलमार्ग प्राधिकरण की स्वीकृति
  • - राल्हुपुर (रामनगर) में बंदरगाह एवं मालवाहकों के संचालन हेतु आफिस निर्माण का कार्य आरम्भ, डिजिटल ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम से युक्त होगा आफिस, यह "बलिया से इलाहाबाद" तक गंगा की गहराई का आंकलन करेगा
  • - माँ गंगा में जल परिवहन: सरकार की बहुप्रतीक्षित परियोजना गंगा जल परिवहन परियोजना के प्रथम चरण का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा : हल्दिया-वाराणसी जलमार्ग २०१७ तक पूर्ण हो जाएगा ; द्वितीय चरण में वाराणसी से इलाहाबाद मार्ग पर कार्य आरम्भ होगा
  • - अक्टूबर से "मल्टी मॉडल टर्मिनल" आरम्भ होगा; हल्दिया-बनारस गंगा हाईवे से वर्ष भर ३२० लाख मिट्रिक टन माल ढुलाई

  • - उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में माँ गंगा को प्रदूषित करने वाली ७६४ कंपनियों की पहचान करके कार्रवाई आरम्भ ; १९४ के खिलाफ कार्रवाई पूर्ण
  • माँ गंगा के किनारे स्थित सभी ११८ शहरों में चरणबद्ध ढंग से "सीवेज परिशोधन परियोजनाएं" कार्यान्‍वित की जाएंगी
  • "नमामि गंगे योजना" की प्रगति की जानकारी हेतु २६ मार्च को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में "राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण" की बैठक संपन्न 
  • काशी में १४ स्थानों पर "धोबी घाट" का निर्माण;  गंगा में गिरने वाले १४ बड़े नाले बंद करना;  प्रमुख गंगा घाटों पर "शौचालय"



  • Govt plans to free all villages along the banks of the Maa Ganga from open defecation by 2022 as a part of "Namami Gange" programme
  • National Mission for Clean Ganga (NMCG) will launch the new app for Android mobile phones to track pollution in Maa Ganga 
  • NMCG and Nehru Yuva Kendra Sangathan (NYKS) signed a 5-year MoU for youth involvement in rejuvenation of Maa Ganga
  • National Mission for Clean Ganga (NMCG) launched ‘Nirmal Ganga Sahbhagita’ with 118 ULBs on 18th April, 2015. Process speeding up now.
  • Bio-Toilet public facility set up at Ghats next (Very soon) & Nirmal Ganga Bhagidaari 




जल-थल शव वाहिनी एवं शवयात्री विश्रामालय : 
  • प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में "शवयात्रियों" के लिए गुजरात से आई शव वाहिनी : मणिकर्णिका, हरिश्चंद्र  घाट तक निःशुल्क सुविधा 
  •  "जल एवं थल शव वाहिनी" की संख्या एक समान : सेवा देने के इच्छुक संपर्क करें : ७३७९६५५५५५, ९४१५३५४७१८
  • जल-थल शव वाहिनी कार्यालय का उद्घाटन ; नियंत्रक (एसएन त्रिपाठी) चलभाष : ७३७९६५५५५५ || कार्यालय प्रभारी (विनय कुमार सिंह) चलभाष : ९४१५६१०८९८ || प्रातः ६ बजे से सायं ६ बजे तक सेवा
  • "काशी" एक नवीन स्वरुप में प्रस्तुत होगी ; माँ गंगा में संचालित नौका में गद्दा लगाने एवं नौका आकर्षित बनाने का कार्य भी होगा 


Click Here for Continuous Development Updates on Varanasi 



Nepal earthquake: Varanasi volunteer helps locate missing people across borders

काशी में विभिन्न क्षेत्रों में अनवरत विकास प्रगतिशील है ; आवश्यकता है जनसहभागिता की !! माँ गंगा के निर्मलीकरण हेतु जनता का साथ ही श्री नरेंद्र मोदी जी के 'नमामि गंगे' प्रयास को साकार स्वरुप दे पायेगा !!

काशी की पावन भूमि से समस्त जनमानस को प्रणाम !! हर हर महादेव ; नमामि गंगे !! 


2 comments:

  1. अति सुन्दर और सराहनीय शुरुआत है | इस की सफलता की कामना करता हूं | आलोचनाओं की परवाह न कर निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें

    ReplyDelete
  2. Happy to see my city flourish under the dynamic PM .It was long neglected by all Govt.At last PM will ensure it to be a modern Heritage city.Jai Matha Gange,Jai Bhole Baba.

    ReplyDelete