Saturday, December 12, 2015

Spiritual Kashi welcomes Modi, Abe! Six memorable moments you just cannot miss !!

A grand welcome was given to both Prime Minister when they touched down at the Lal Bahadur Shashtri International Airport at around 4:30 PM. They were received by Uttar Pradesh Governor Ram Naik and Chief Minister AkhileshYadav. 


Memorable moments of the day as the visit turn out to be grand affair.

Special gift to Varanasi

Japan Prime Minister announced that a Convention Centre will be built in Varanasi with Japanese assistance. This will surely enhance cultural-spiritual bonding of two nations.

Welcome Musical & Cultural at Babatpur Airpot


Sound of music at Assi Ghat

Shehnai maestro of Kashi Vishwanath Temple Pandit Mahendra Prasana played 'Japanese Welcome song' at Assi Ghat to welcome Abe and Modi. He also played 'Vandematram' song to celebrate the honor of nation and remind that Varanasi listed in Creative Cities Network as 'City of Music' by UNESCO.


Banners, Welcome Hoardings everywhere! 

All the major crossings have been cleaned and decked up to welcome Modi and Abe. One just cannot miss the 'Welcome boards', made up of flowers, installed in most localities where the two dignitaries are likely to visit. The hoardings also carry welcome messages.


Locals have also decorated their house and shops with Modi and Abe's posters and flags of both countries.


The 'key' to Varanasi

As per the traditional customs, whenever a foreign chief visits the temple city with the country's PM, mayor gives him the key to enter the city and while returning the country's representative returns the key. The tradition is being followed for Modi, Abe visit too by Varanasi Mayor Ram Gopal Mohle.


Maha Ganga Aarti at decked-up Dashaswamedh Ghat

With heightened security arrangements, historical Dashaswamedh Ghat has turned into fortress. For the special Ganga Aarti organized for Modi and Abe, nine priests instead of five performed it while 18 young women in tradition attire assisted them. Beauty of Ghat is truly awesome.


Memorable Moment, as both the Prime Minister enjoyed the spirituality & cultural divinity of the city & received blessings from Maa Ganga. Both the Prime Minister also performed Maa Ganga Aarti.


Nearly 7,000 security personnel were pressed into service for the high-profile visit lasting about four hours. Security at the normally crowded Ghat has been taken over
by the Army and the Navy while scuba divers of the National Disaster Response Force were deployed around the make-shift stage which has been erected with the help of pontoons on the river bed.


Personnel of the elite Special Protection Group (SPG) have been camping in the city since Tuesday. They are being assisted by the National Security Guard, Anti-Terrorist Squad, Central Para Military Forces and the state police.

Overall, the visit made people of Varanasi happy & generated hope for a Kyoto like Kashi.

Friday, December 11, 2015

काशी - क्योटो: भारतीय प्रधानमंत्री एवं जापानी प्रधानमंत्री की काशी यात्रा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे शनिवार को भारत की सांस्कृतिक नगरी काशी आ रहे हैं। ऐसे में कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र प्रसाद घाट पर होने वाली माँ गंगा आरती के लिए विशेष तैयारी के अंतर्गत कार्यक्रम को और भव्य स्वरुप देने हेतु कार्यक्रम स्थल को कोलकाता के फूलों से सजाया जा रहा है। सेना द्वारा तैयार विशेष मंच पर बैठकर पीएम मोदी जापान के पीएम के साथ दशाश्वमेघ घाट पर माँ गंगा आरती में शामिल होंगे


५४ वर्षों बाद कोई विदेशी प्रधानमंत्री देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी आ रहा है। सभी विभाग अपने अपने काम में लगे हुए हैं। नगर निगम सड़कों नालियों की सफाई करने, शहर के डिवाइडरों को रंगने और घाटों के सुंदरीकरण में लगा है। वहीं बिजली विभाग प्रधानमंत्री के मार्ग में पड़ने वाली जगहों पर मौजूद तारों के जाल को दुरुस्त में लगा हुआ है। पूरे शहर में पूरे शहर में १२००० एलईडी लाइट लगाई गयी हैं, वहीँ बाबतपुर एयरपोर्ट से दशाश्वमेध घाट तक की सड़क नवीन स्वरुप में आलोकित हो उठी है, जगह-जगह स्वागत की विशेष तैयारियां हैं

वाराणसी में प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री को दिया जाएगा यह खास तोहफा


भारत और जापान के रिश्तों को मजबूत करने के लिए इंडो-जापान फ्रेंडशिप क्लब द्वारा रेत में विशेष कलाकृति


आइये नज़र डालते हैं इस विशेष दौरे के सन्दर्भ में हेतु हुए कार्यक्रमों पर:
  •  नमामि गंगे विशेष : माँ गंगा की सफाई के लिए मुंबई से मंगाई गई आधुनिक मशीन; माँ गंगा के किनारों को साफ़ करने का कार्य निरंतर जारी

[ "पीएम के वाराणसी दौरे को देखते हुए इस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इस मशीन के उपकरण आधुनिक है, जो पानी के ठोस कचरे को आसानी से साफ़ कर सकते हैं। ये मशीन गंगा तल पर तैरने वाले कचरे को निकालने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग का काम करेगी। मशीन एक बार में दो टन तक कचरा निकाल लेगी।" - वॉटर क्लीन मशीन टेक्निकल डायरेक्टर सुनील बहल ]

  • जापानी प्रधानमंत्री के काशी आगमन से पूर्व "इंडो-जापान फ्रेंडशिप क्लब" का गठन हुआ [ हमें प्रसन्नता है कि जापान के प्रधानमंत्री को साथ लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं - जापान के प्रतिनिधि आकियो सुजिमीतो ]
  • इंडो- जापानी 'दावत' का आयोजन किया गया [ जापानी प्रधानमंत्री देवभूमि काशी आ रहे हैं, यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है - सु किमान ]

  • बीएचयू और जापान फाउंडेशन के बीच शैक्षणिक समझौता : जापानी भाषा में शुरू होगा डिग्री कोर्स इस समझौते के अंतर्गत जापान फाउंडेशन बीएचयू में जापानी भाषा पढ़ाने के लिए एक शिक्षक एवं उसकी सैलरी देगा। वहीं बीएचयू उस शिक्षक को एक क्लासरूम, चैम्बर और कैंपस में आवास देगा।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के काशी दौरे की सफलता हेतु हुआ महायज्ञ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के दौरे से पूर्व जापानी वेशभूषा में सजे स्कूली बच्चे
  • सुबह ए बनारस : भारत और जापान के सम्मिलित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य का आयोजन

दोनों प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समस्त जनमानस उल्लास से परिपूर्ण हैं; दशाश्वमेध घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। माँ गंगा की सफाई निरंतर जारी हैं, एयरपोर्ट से घाट तक स्वागत की पूर्ण तैयारियां हैं




Thursday, December 3, 2015

ChennaiFloods : { No joy can equal the 'Joy of serving/helping others' }

After “Nepal Earthquake” rescue/relief efforts; another task for me now is “Chennai Floods”.


I can say; “Twitter is a powerful medium and trends like #ICanAccommodate, #ICUNeeds (for medical emergencies) and #ChennaiRainsHelp #ChennaiRains #ChennaiFloods gave concrete information to people about which area they could expect help from, along with Hash-tags like #VolunteerForChennai to urge others to help”

December 1; when I got another chance to help people & that is for citizens affected by Chennai Flood. Started my communication via different channels (including Email, Call, Whats-app, Social-Media etc). Finally, within 1 hour I was able to connect with 12 teams working on ground for “Rescue & Relief” purpose.

I did the same process, as I did during “Nepal Earthquake”. Started receiving inputs, compiling them & then sending to appropriate rescue/relief team for frequent response. Withing 48 hours excellent response received to requests. Following are some responses, which gives us indication of Impact of efforts.


























Effort Continues , to assure more successful "Rescue/Relief" efforts !! Special thanks to Indian Army, Navy, NDRF, RSS & people coordination for frequent responses/results.


Saturday, November 28, 2015

देव दीपावली: दीयों की रोशनी में आलोकित हुए काशी के माँ गंगा घाट

देव दीपावली, एक ऐसा "प्रकाश पर्व" जिसमे पावन भूमि काशी में माँ गंगा के किनारे उपस्थित समस्त घाट "दीपमालाओं" के प्रकाश से प्रकाशित हो उठते हैं एवं एक भव्यता को प्राप्त करते हैं ; इसी दृश्य से जनमानस प्रफुल्लित हो उठा जब कार्तिक मास की पूर्णिमा की रात्रि को काशी के घाट लाखों दीपों की जगमगाहट से रोशन हो उठे। इस अलौकिक दृश्य (असंख्य दीपों से रोशन काशी के घाट) का आनंद लेने के लिए घाटों पर देशी-विदेशी पर्यटक ही नहीं अपितु फ़िल्मी सितारे भी पहुंचे। काशी के सभी माँ गंगा घाटों के साथ-साथ वरूणा नदी के किनारे जगमगाते दीपों की रोशनी ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया।




देव दीपावली का महत्व तब और भी अधिक बढ़ गया जब दश्वाशमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि द्वारा शहीदों के लिए प्रतीकात्मक इंडिया गेट व अमर ज्योति पर तीनों सेना की स्थानीय इकाइयों के अध्यक्षों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


काशी में; अस्सी घाट से लेकर गंगा महल घाट, तुलसी घाट, हरिश्चंद्र घाट, शीतला घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, पंचगंगा घाट आदि समस्त प्रमुख घाटों पर शानदार आतिशबाज़ी का नज़ारा देखने को मिला। काशी के घाटों को २० लाख से अधिक दीयों से सजाया गया


विशेष सन्दर्भ में; राजेन्द्र प्रसाद घाट पर हुई भव्य गंगा महाआरती में भक्तों का समूह उमड़ पड़ा; जहां २१ ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती संचालित हुई एवं रिद्धि-सिद्धि के रूप में ४२ कन्याएं उपस्थित रहीं। चारों तरफ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोग गंगा महाआरती के नयनाभिराम क्षण का आनंद लेकर एक अलग सुख का अनुभव कर रहे थे

देव दीपावली पर जहां एक तरफ दीयों की रोशनी को अपनी आंखों में बसाने के लिए लाखों लोग घाटों पर उमड़ पड़े वहीं दूसरी तरफ विदेशी मेहमानों का समूह इस अलौकिक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने के लिए घाट किनारे दिखाई दे रहा था


यदि उत्तर प्रदेश सरकार की बात की जाए तो; मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार केकैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने गंगा घाटों के सुंदरीकरण के लिए ५ करोड़ रुपये की योजनाओं का एलान करते हुए घाटों एवं नौकाओं को एक रंग में रंगने की बात कही


अस्सी घाट पर अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल ने गीत गाकर इस सांस्कृतिक संध्या को और यादगार बना दिया।


आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का सन्देश देने का सराहनीय प्रयास: तुलसी घाट पर पेरिस पर हुए आतंकी हमले की याद में संकट मोचन फाउंडेशन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से तुलसी घाट पर बने ‘एफिल टॉवर’ की थ्रीडी रिप्लिका को दस हजार दीयों से सजाया गया एवं समस्त देशी-विदेशी जनमानस ने आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस एफिल टॉवर को काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के डॉ. सुनील विश्वकर्मा के निर्देशन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी कशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने बनाया था।



प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "स्वच्छ भारत" अभियान का असर: देव दीवावली के बाद घाटों पर विदेशी मेहमानों द्वारा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस स्वच्छता अभियान में रशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और लन्दन से आये मेहमान सहभागी बने

त्यौहार हमें अपनी जड़ों से जोड़ कर रखते हैं लेकिन गन्दगी से इस त्यौहार को झटका लगता है। इन घाटों पर हम रात के समय घूम रहे थे। देव दीपावली के समापन के पश्चात इन घाटों की यह दशा देखकर हमने इसे साफ़ करने का निर्णय लिया और इसकी सफाई में लग गए, जिसमे हमे काशीवासियों का पूरा साथ मिला - जॉन एडम (आस्ट्रेलिया)



  •  पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की वजह से देवदीपावली महाआरती देखने आने वाले पर्यटकों में कुछ कमी आयी है -  सुशांत मिश्रा (गंगा सेवा निधि)
  • पहली बार गंगा आरती देखी, इस अद्भुत क्षण को कभी नहीं भूलूंगी। गंगा सेवा निधि का शुक्रिया जिसने मुझे यहां आमंत्रित किया - अभिनेत्री सोनम कपूर
  • विश्व में आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। हाल ही में हुए फ्रांस में धमाकों ने हमें हिलाकर रख दिया है - एमांडा (अमेरिका की रहने वाली)
  • देव दीपावली के मौके पर काशी में हूं। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा - रोनेसिया (इंग्लैंड की रहने वाली)