Friday, November 6, 2015

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम जयापुर: १ वर्ष का सफर

७ नवंबर २०१४: वह स्वर्णिम दिवस जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के ''जयापुर गाँव'' को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिया; आज १ वर्ष पूर्ण होने पर पता चलता है, की वास्तव में मूलभूत सुविधाओं से वंचित यह ग्राम आज "आदर्श-ग्राम" बनकर सभी का स्वागत कर रहा है।


“सांसद आदर्श ग्राम योजना ऐसी है कि हकीकत में कोई सांसद गांव को गोद नहीं ले रहा है, गांव सांसद को गोद ले रहा है; हम सबको मिलकर आदर्श-ग्राम बनाना है” -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जयापुर गाँव : 
                  गांव के ३० फीसदी लोग खेती करते हैं और २० फीसदी खेतीहर मजदूर हैं। यहां ३४.१ फीसदी आबादी कामकाजी है। उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर ५३ फीसदी है जबकि राष्ट्रीय साक्षरता दर ७३ फ़ीसदी है लेकिन जयापुर की साक्षरता दर ७६ फीसदी है। जयापुर गांव के १०० पुरुषों पर ६२ महिलाएं लिखना-पढ़ना जानती हैं। जयापुर का लिंगानुपात उत्तर प्रदेश राज्य के लिंगानुपात से बेहतर है। प्रधान दुर्गा देवी केवल कक्षा आठ तक पढ़ी हैं, लेकिन अब वो लोगों को मिल-जुल कर सफाई करने और लड़कियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

प्रस्तुत है १ वर्ष में हुए विकास कार्यों की कुछ जानकारी एवं चित्र के माध्यम से उसकी झलक;

  • गोद लिए जाने के बाद जयापुर गाँव में तीन राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं खुल गई हैं
  • स्वच्छता अभियान प्रतिदिन {सुनील सिंह एवं राहुल सिंह के नेतृत्व में युवाओं की टीम प्रतिदिन 'स्वच्छता अभियान' को गति प्रदान कर रही}
  • योग शिविर/चिकित्सा शिविर प्रतिदिन {आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विगत ११ माह से वैद्य राजकुमार हेल्थ कैंप लगा रहे हैं}
  • "गौशाला" का निर्माण कार्य आरम्भ; सौर ऊर्जा से रोशन प्राथमिक स्कूल; रेल आरक्षण केंद्र का शुभारम्भ; न्यूज़ीलैंड की संस्था सीडीआई द्वारा "स्मार्ट क्लास" का शुभारम्भ; कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) प्रोजेक्ट के अंतर्गत गांव के प्राथमिक स्कूल में डिजिटल क्लास का शुभारम्भ
  • स्पीड पोस्ट एवं बीमा सुविधा से युक्त 'डाकघर'
  • हस्तकला विभाग की टीम ने रोजगार हेतु ४०० युवक-युवतियों का पंजीकरण किया
  • 'भारतीय जीवन बीमा निगम' कार्यशाला, १६ बायो-शौचालय
  • वनवासी बस्ती का कायाकल्प: मूलभूत सुविधाओं से युक्त १६ परिवारों के लिए "मॉडल आवास" तैयार; डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा "दलित बस्ती" में स्थापित



  • अटल नगर: पोर्च रोड, सामने मंदिर एवं हरा-भरा बगीचा। शौचालय, स्नानालय एवं भोजनालय के साथ ही एक बड़े कमरे वाला घर
  • विद्यालय भवन सुंदरीकरण, "कन्या विद्यालय" उच्चीकृत हुआ; प्राथमिक विद्यालय में ५ पंखे एवं हैंडपंप लगे
  • समस्त ग्रामीणों का 'जन-धन' खाता खुला एवं 'आधार कार्ड' बना
  • महिला स्वावलंबन केंद्र; स्किल डेवलपमेँट केंद्र (स्वीकृत)
  • बीएसएनएल द्वारा नवीन टावर स्वीकृत, विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर
  • बेटी के जन्म पर '५ पौधे' लगाने की परंपरा आरम्भ; ग्राम जन्मदिवस मनाने की प्रक्रिया
  • "स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया" की शाखा; यूनियन बैंक द्वारा सौर ऊर्जा द्वारा संचालित कंप्यूटराईज्ड ब्रांच खुलने के २ सप्ताह के अंतर्गत ३५ लाख का 'फसल लोन'' स्वीकृत
  • जैविक खेती हेतु साप्ताहिक कार्यशाला {एग्री क्लीनिक ने किसानों को जैविक खेती का लाभ एवं उर्वरक खाद से मिट्टी को होने वाले नुकसान बताए}
  • प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित विशेष प्रजाति के १०० सेव के पौधे आरोपित
  • 'नशा मुक्ति अभियान' जागरुकता; आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र (प्रस्ताव प्रेषित)
  • पेयजल पंप"; पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर; सीमेंट की ईंट बनाने हेतु २ प्लांट
  • यात्रियों की सुविधा हेतु "यात्री प्रतीक्षालय" एवं बैठने हेतु अनेक स्थान पर बेंच की सुविधा


  •  कामकाजी महिलाओं को "राजातालाब" बाज़ार ले जाने हेतु वाहन सेवा आरम्भ - ज्योति इस गांव की पहली महिला बस ड्राइवर एवं उनकी ही सहेली वर्षा बस कंडक्टर; राजातालाब तक चलने वाली बसों को चलाने हेतु १८ गाँव की बेटियों को प्रशिक्षण || गाँव के कामकाजी पुरुषों हेतु भी बस संचालन
  • कम्प्यूटरीकृत उप डाकघर का सफल संचालन; गांव में डाकघर की एक शाखा पहले से है
  • पूर्णरूपेण सौर ऊर्जा से रोशन होने वाला जयापुर, प्रदेश का पहला गांव; गांव में २५-२५ किलोवाट के २ सोलर प्लांट
  • अत्याधुनिक यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन; २ लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक, पम्प एवं आपूर्ति पाइपलाइन का शिलान्यास
  • आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की नर्सरी के बाद अब प्रधानमंत्री के आदर्श गांव जयापुर में उन्नत प्रजाति के फलों का बगीचा लगाने की तैयारी; एलोवेरा के २०० पौधों के रोपण के बाद तुलसी, कालमेघ के पौधे लगे
  • “ग्राम्य ज्ञान केंद्र” अपने तरह का अनोखा केंद्र है जहां पुस्तकालय के अलावा ग्रामीणों और किसानों से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी
  • "कन्या विद्यालय" एवं महिलाओं व बच्चों के लिए अनोखी वातानुकूलित "आंगनबाड़ी केंद्र" - नन्द घर बनकर तैयार {भूकंपरोधी तकनीक से युक्त "आंगनबाड़ी केंद्र" [नन्द घर] ; बिजली न रहने पर भी रोशनी और स्वच्छ हवा कमरे तक पहुंचेगी}

  • पानी की सुविधा: प्रत्येक घर में २.५ इंच की पाइप लाइन लगाई जा रही है, जो गांव में ही बने टैंक के माध्यम से सप्लाई होकर पहुंचेगा; ४ मिनी नलकूप लगाए जा रहे, २ की बोरिंग हो चुकी एवं २ की बाकी है। १ नलकूप आरम्भ होने के पश्चात १५० घरों में जलापूर्ति
  • सभी घरों के बाहर शौचालय - कुल ४३० शौचालयों में से ३०० का निर्माण कार्य पूर्ण; शेष प्रगति पर
  • २५-२५ किलोवाट के २ सोलर प्लांट, १ प्लांट से गांव के २५० घरों को २४ घंटे विद्युत आपूर्ति, २५ वर्ष तक निःशुल्क विद्युत आपूर्ति
  • मुख्य द्वार से दलित बस्ती तक ३ किलोमीटर के सड़क मार्ग को इंटरलिंकिंग के माध्यम से बनाने का कार्य पूर्ण
  • कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सहयोग से दो बुनकर केंद्र संचालित हो रहे, उत्पाद को देश-दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की व्यवस्था
  • आदर्श गांव जयापुर में इंग्लैंड की एक कंपनी (फर्स्ट स्टेट इन्वेस्टमेंट) का ३ सदस्यीय दल, इटली से कुछ छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर और उद्योगपतियों का १० सदस्यीय दल जयापुर गांव का विकास देखने पहुंचा


  • जयापुर गाँव में अमेरिकी पत्रकारों का दल पहुँचा एवं गाँव की जीवन शैली व विकास कार्यों का अध्ययन किया, बाइक कंपनी के अधिकारी भी पहुँचे
  • ई-लाइब्रेरी: बीएचयू और काशी विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं के सहयोग से आरम्भ {गांव की महिलाओं को भी अब कंप्यूटर प्रयोग करने का मौक़ा मिलेगा}; राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता योजना के अंतर्गत "निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा केंद्र" का उद्घाटन
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से ७०% युवाओं को ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से रोज़गार दिया जाएगा
  • महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (निःशुल्क) खोला गया है: केंद्र में २ बैच चलाए जा रहे हैं, ३० लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा; प्रशिक्षण केंद्र का विस्तार शीघ्र 
जयापुर के विकास से जुड़े कुछ विचार:
  • “मोदी जी तो संस्कार के मालिक हैं, उन्हें सब पता है, उन्हें बताने की जरूरत थोड़े ही है” - दुर्गावती देवी, ग्राम प्रधान
  • जयापुर गाँव में अनवरत विकास-कार्य होंगे, किन्तु इसे सहेज़ने की जिम्मेदारी आपकी होगी -- राज्यपाल श्री राम नाइक
  • अमेठी में जो काम दस साल में नहीं हुआ, जयापुर में दस महीने में हो गया; राहुल गांधी को एक अति पिछड़े गांव को संवार कर उसे आदर्श गांव बनाने का तरीका प्रधानमंत्री जी से सीखना चाहिए - अमेठी के किसान गणेश प्रसाद दुबे (जयापुर भ्रमण के दौरान)

                 ७ नवम्बर को सांसद आदर्श ग्राम योजना की पहली वर्षगांठ
प्रधानमंत्री के गोद लेने के बाद इस गांव में जो परिवर्तन हुए हैं, उसे देखते हुए इस दिन को 'ग्राम गौरव दिवस' के रूप में मनाने की तैयारी |

६ नवंबर: आदर्श ग्राम चित्रकला प्रतियोगिता; छात्र-छात्राओं में आदर्श ग्राम निबंध लेखन प्रतियोगिता, ग्रामीण महिलाओं हेतु गृह सज्जा प्रतियोगिता || ७ नवंबर: ग्राम गौरव दिवस विषयक संगोष्ठी के साथ समारोह, सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का सम्मान, दीपोत्सव का आयोजन, जिसमें गांव की दीयों से सजावट


 ग्राम गौरव दिवस महोत्सव में कार्यक्रम की शुरूआत उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के बेटे जामिन हुसैन के शहनाई वादन से, उसके बाद चार दिनों से चल रहे विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा, जिसमें निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गृह सज्जा प्रतियोगिता में विजयी गृहणी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मान्नित किया गया। इस अवसर पर गांव में सबसे बुजुर्ग बेलपत्ती देवी (९३ वर्ष), देवकली देवी (९० वर्ष), धन्यवती देवी (९० वर्ष), देवराजी देवी (८८ वर्ष) को ग्राम सम्मान से अलंकृत किया गया।


पांच दिवसीय 'ग्राम गौरव दिवस' महोत्सव के अंतिम दिवस पर गांव को दीयों से सजाया गया ev आम सायंकाल होते ही संपूर्ण ग्राम दीपों की रौशनी से जगमगा उठा। घरों के बाहर बनी रंगबिरंगी रंगोलियां गांव के विकास को रंगों में बयां कर रही थी। ग्राम के इस उत्सव को खीर की मिठास के साथ पूरा किया गया। सामूहिक रसोई में बने ३५० लीटर खीर को गांव भर में बांटा गया। गांव की एकता के प्रतीक बने खीर के लिए सभी घरों से दूध को इकट्ठा किया गया था। वहीं गांव के नवयुवकों द्वारा आतिशबाजी कर गांव के पहले जन्मदिन पर ४ दिन पहले ही दीपावली मनायी गयी।


जयापुर के ‘ग्राम गौरव दिवस’ में बीजेपी के कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, संगठन मंत्री चंद्रशेखर सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी, प्रधान प्रतिनिधि नारायण पटेल ने सभी का स्वागत किया और गांव में चल रहे विकास कार्यों हेतु प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

जनमानस की सहभागिता से "आदर्श-ग्राम जयापुर" निरंतर प्रगति-पथ पर अग्रसर है

No comments:

Post a Comment