Friday, May 22, 2015

Varanasi : 1 Year Development (A Ray of Hope) {Initiative for Farmers}

प्रथम भाग : काशी - एक नवीन प्रकाश पुंज की झलक

काशी के विकास पर द्वितीय भाग प्रस्तुत है ; आशा है श्री नरेंद्र मोदी जी के विरोधी भी इसे पढ़कर अपनी मानसिकता में कुछ परिवर्तन लाएंगे !!

सांसद बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में द्वितीय भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री जी के ये शब्द काफी कुछ कहते हैं : I am grateful to the sisters & brothers of Varanasi for the warm welcome. I am here among my own. It feels great to be in Varanasi - PM Shri Narendra Modi (Nov 07, 2014)
किसानों हेतु प्रयास :

किसान को मुसीबत से बचाना, उसका साथ देना, संकट से बाहर लाना ; ये सरकार, समाज और हम सबकी जिम्मेदारी है -- श्री नरेंद्र मोदी 

राष्ट्रीय शाक-भाजी परियोजना: 
  • २०६० किसान २ कंपनी में, शेयर होल्डर स्वयं किसान तथा बोर्ड आफ डायरेक्टर एवं सदस्य भी किसान
  • जिले के ४ ब्लाकोँ के ४१ गाँव पंचायतों के २०६० किसानो के उत्पादक संघ का रजिस्ट्रेशन 
  • "रामेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड"(आदर्श ग्राम "जयापुर" से ६० किसानों को शामिल किया गया) एवं "काशी विश्वनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" का पंजीयन-पत्र प्राप्त
  • "रामेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" एवं "काशी विश्वनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड" के पास खाद-बीज एवं कीट रक्षा रसायनों का लाइसेंस, खाद-बीज की लाइसेंसी दुकान, उपज की सही कीमत हेतु विपणन केंद्र (पहाड़िया मंडी)
  • "रामेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर" एवं "काशी विश्वनाथ फार्मर प्रोड्यूसर" कंपनी लिमिटेड का  बैंक खाता, प्रत्येक किसान की अंशधारिता एक हज़ार रुपये
  • बोर्ड आफ डायरेक्टर (काशी विश्वनाथ फार्मर प्रोड्यूसर) : हृदयपुर (रामरक्षा पटेल), बरबसपुर (होशिला प्रसाद), उमरहा (छेदी गौड़), पियरी (प्रेम शकर पटेल), आदमपुर (अवधेश कुमार पटेल), खानपुर (मंगला प्रसाद), पतेरवां (नन्दलाल पटेल, राजनाथ पटेल), छाही (पारसनाथ मौर्य), बरबसपुर (अमरावती देवी)
  • बोर्ड आफ डायरेक्टर (रामेश्वर फार्मर प्रोड्यूसर) : मेहंदीगंज (कमला शंकर पटेल, चंपा देवी), भाऊपुर (समशेर बहादुर सिंह, रामचरण), गहरपुर (दूधनाथ सिंह), कुरसासो (मनोज कश्यप, विनोद कुमार), रैसापुर (जगदीश सिंह), खेवली (सतीश सिंह), कपरफोड़वा (सुशील कुमार)

कृषि विज्ञान संस्थान (बीएचयू) : किसानों हेतु २ दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संपन्न --  
  • पूर्वांचल में १२ नवीन कृषि उत्पादक कंपनियां शीघ्र
  • १२ कृषि उत्पादक कंपनियां (२ खाद्य प्रसंस्करण, ४ दुग्ध/डेयरी, १ मुर्गी पालन, १ मधुमक्खी पालन, २ बीज उत्पादन, २ सब्जी/फल, फूल)

प्रधानमंत्री जी की पहल : मत्स्य पालन प्रशिक्षण  --
  • "आधुनिक ढंग से मत्स्य पालन" का प्रशिक्षण लेने हेतु वाराणसी के ६२ किसान, १६ मार्च को वाराणसी से हैदराबाद गए
  • हैदराबाद स्थित "फिशरी डेवलपमेंट बोर्ड" द्वारा प्रशिक्षण; खर्च "कृषि डेवलपमेंट बोर्ड" द्वारा वहन किया गया : ६२ किसान कोलकाता भी गए 
  • चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए : इनके आधार पर बैंक से सब्सिडी पर ऋण मिलेगा
  • एक बीघा खेत में "मत्स्य पालन" किया जाए तो २०-२५ लाख का कारोबार प्रतिवर्ष किया जा सकता है -- प्रशिक्षण प्राप्त किसान रमेश बाबू

प्राकृतिक आपदा एवं संकट के समय केंद्र सरकार द्वारा किसान भाइयों को सहयोग :
  • इनपुट अनुदान मापदंडों को उदार बनाया गया
  • बैंकों द्वारा प्रभावित किसानों को क़र्ज़ चुकाने में मोहलत 
  • अब ३३% या अधिक फसल नुकसान होने पर भी सहायता (पूर्व में ५०% पर) 
  • बीमा कंपनियों द्वारा किसानों के दावे का शीघ्र निपटारा 
  • फरवरी, मार्च में आई आपदाओं से प्रभावित किसानों को भी नवीन मापदंड के अनुसार मदद दी जायेगी 
  • कृषि फसलों, बागवानी फसलों, वार्षिक बागानी फसलों, बारहमासी फसलों एवं रेशम उत्पादन हेतु सहायता में ५०% की वृद्धि
  • महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष "सहायता राशि" में परिवर्तन किया जाएगा 
‘मृदापरीक्षक’ : 

  • यह एसएमएस (SMS) के जरिए विशेष फसल एवं मिट्टी के लिए उर्वरक संबंधी अनुशंषाएं सीधे किसानों के मोबाइल पर भेजती है 
  • किसानों तक मिट्टी परीक्षण सेवा मुहैया कराने वाली एक अंकीय (डिजिटल) मोबाइल मात्रात्मक मिनीलैब/मिट्टी परीक्षण किट है
  • अल्पकालिक प्रशिक्षण लेकर कोई भी युवा शिक्षित किसान/ग्रामीण नौजवान (11-12वीं पास) भी इसका संचालन आसानी से कर सकता है।




वित्त बजट - २०१५ : { किसानों की समृद्धि }





"मृदा स्वास्थ्य कार्ड" योजना का ध्येय वाक्य => "स्वस्थ धरा ; खेत हरा" : यदि ये धरा (धरती माँ) बीमार हो ; तो मैं कैसे चैन से रह सकता हूँ ; हमे अपनी धरती माँ की स्वास्थ्य की भी चिंता करनी चाहिए

मृदा प्रयोगशाला : मई माह में "मृदा परीक्षण सप्ताह" :
  • जिला मुख्यालय से २५ किमी दूर "कल्लीपुर गाँव" में स्थित "कृषि विज्ञान केंद्र" में "मृदा प्रयोगशाला" : मात्र १० रुपये शुल्क पर "मृदा जांच"
  • आदर्श गाँव "जयापुर" से मात्र ५ किमी दूर "कल्लीपुर गाँव" में स्थित "कृषि विज्ञान केंद्र" में "मृदा प्रयोगशाला" : मई-जून में मृदा जांच
  • मृदा प्रयोगशाला : किसान फसल कटाई के तुरंत बाद "खुरपी से २४ सेमी की खुदाई के बाद मिटटी का सैम्पल लेकर केंद्र पर आएं"

केंद्र सरकार की विशेष पहल : किसान भाइयों हेतु "डीडी किसान" चैनल का आरम्भ

केंद्र सरकार की विशेष पहल : बदलाव की शुरुआत, बनाएगी बात : किसान भाइयों हेतु एक नवीन प्रयास 
Next Blog Post : Varanasi : 1 Year Development (A Ray of Hope) {Hriday Yojana/Kashi-Kyoto}





1 comment:

  1. very well penned the work done as well as the concern towards the city........well done !!

    ReplyDelete