Thursday, January 23, 2020

मस्तमौला बनारस : कुछ दिन तो बिताइए काशी में




शहर बसाकर लोग, अब गाँव ढूंढते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में, सुकून का पल खोजते हैं। फुरसत मिलते ही जीवन में, बनारस का अंदाज ढूंढते हैं। मस्तमौला मिज़ाज के साथ, गंगा का किनारा खोजते हैं




















बनारस में गोलघर से मैदागिन जाते समय अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के गेट के सामने 52 साल पहले शुरू हुई ये दुकान अब हालांकि एक ठेले पर लगने लगी है, लेकिन ब्रेड पकौड़ा खाने के लिए बनारस में सबसे मशहूर दुकान यही है। ब्रेड पकौड़े के अलावा टमाटर, गोभी, आलू चाप इस दुकान पर बेहतरीन मिलती है


काशी आगमन का कार्यक्रम बनाइए -- हर हर महादेव