अनुपम, जब मैं अपने लोगों के बीच यात्रा करता हूं और मिलना-जुलना होता है तो मेरे भीतर की ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है। आखिर देश का प्रधान सेवक भी तो सवा सौ करोड़ देशवासियों में से ही एक है। https://t.co/QXUn2iLzQj— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2018
— Anupam Kumar Pandey (@AnupamkPandey) March 8, 2019
शहर बसाकर लोग, अब गाँव ढूंढते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में, सुकून का पल खोजते हैं। फुरसत मिलते ही जीवन में, बनारस का अंदाज ढूंढते हैं। मस्तमौला मिज़ाज के साथ, गंगा का किनारा खोजते हैं
बनारस में गोलघर से मैदागिन जाते समय अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के गेट के सामने 52 साल पहले शुरू हुई ये दुकान अब हालांकि एक ठेले पर लगने लगी है, लेकिन ब्रेड पकौड़ा खाने के लिए बनारस में सबसे मशहूर दुकान यही है। ब्रेड पकौड़े के अलावा टमाटर, गोभी, आलू चाप इस दुकान पर बेहतरीन मिलती है
काशी आगमन का कार्यक्रम बनाइए -- हर हर महादेव