Saturday, November 28, 2015

देव दीपावली: दीयों की रोशनी में आलोकित हुए काशी के माँ गंगा घाट

देव दीपावली, एक ऐसा "प्रकाश पर्व" जिसमे पावन भूमि काशी में माँ गंगा के किनारे उपस्थित समस्त घाट "दीपमालाओं" के प्रकाश से प्रकाशित हो उठते हैं एवं एक भव्यता को प्राप्त करते हैं ; इसी दृश्य से जनमानस प्रफुल्लित हो उठा जब कार्तिक मास की पूर्णिमा की रात्रि को काशी के घाट लाखों दीपों की जगमगाहट से रोशन हो उठे। इस अलौकिक दृश्य (असंख्य दीपों से रोशन काशी के घाट) का आनंद लेने के लिए घाटों पर देशी-विदेशी पर्यटक ही नहीं अपितु फ़िल्मी सितारे भी पहुंचे। काशी के सभी माँ गंगा घाटों के साथ-साथ वरूणा नदी के किनारे जगमगाते दीपों की रोशनी ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया।




देव दीपावली का महत्व तब और भी अधिक बढ़ गया जब दश्वाशमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि द्वारा शहीदों के लिए प्रतीकात्मक इंडिया गेट व अमर ज्योति पर तीनों सेना की स्थानीय इकाइयों के अध्यक्षों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


काशी में; अस्सी घाट से लेकर गंगा महल घाट, तुलसी घाट, हरिश्चंद्र घाट, शीतला घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, पंचगंगा घाट आदि समस्त प्रमुख घाटों पर शानदार आतिशबाज़ी का नज़ारा देखने को मिला। काशी के घाटों को २० लाख से अधिक दीयों से सजाया गया


विशेष सन्दर्भ में; राजेन्द्र प्रसाद घाट पर हुई भव्य गंगा महाआरती में भक्तों का समूह उमड़ पड़ा; जहां २१ ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती संचालित हुई एवं रिद्धि-सिद्धि के रूप में ४२ कन्याएं उपस्थित रहीं। चारों तरफ हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोग गंगा महाआरती के नयनाभिराम क्षण का आनंद लेकर एक अलग सुख का अनुभव कर रहे थे

देव दीपावली पर जहां एक तरफ दीयों की रोशनी को अपनी आंखों में बसाने के लिए लाखों लोग घाटों पर उमड़ पड़े वहीं दूसरी तरफ विदेशी मेहमानों का समूह इस अलौकिक दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने के लिए घाट किनारे दिखाई दे रहा था


यदि उत्तर प्रदेश सरकार की बात की जाए तो; मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार केकैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने गंगा घाटों के सुंदरीकरण के लिए ५ करोड़ रुपये की योजनाओं का एलान करते हुए घाटों एवं नौकाओं को एक रंग में रंगने की बात कही


अस्सी घाट पर अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल ने गीत गाकर इस सांस्कृतिक संध्या को और यादगार बना दिया।


आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का सन्देश देने का सराहनीय प्रयास: तुलसी घाट पर पेरिस पर हुए आतंकी हमले की याद में संकट मोचन फाउंडेशन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से तुलसी घाट पर बने ‘एफिल टॉवर’ की थ्रीडी रिप्लिका को दस हजार दीयों से सजाया गया एवं समस्त देशी-विदेशी जनमानस ने आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस एफिल टॉवर को काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के डॉ. सुनील विश्वकर्मा के निर्देशन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी कशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने बनाया था।



प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "स्वच्छ भारत" अभियान का असर: देव दीवावली के बाद घाटों पर विदेशी मेहमानों द्वारा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस स्वच्छता अभियान में रशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और लन्दन से आये मेहमान सहभागी बने

त्यौहार हमें अपनी जड़ों से जोड़ कर रखते हैं लेकिन गन्दगी से इस त्यौहार को झटका लगता है। इन घाटों पर हम रात के समय घूम रहे थे। देव दीपावली के समापन के पश्चात इन घाटों की यह दशा देखकर हमने इसे साफ़ करने का निर्णय लिया और इसकी सफाई में लग गए, जिसमे हमे काशीवासियों का पूरा साथ मिला - जॉन एडम (आस्ट्रेलिया)



  •  पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों की वजह से देवदीपावली महाआरती देखने आने वाले पर्यटकों में कुछ कमी आयी है -  सुशांत मिश्रा (गंगा सेवा निधि)
  • पहली बार गंगा आरती देखी, इस अद्भुत क्षण को कभी नहीं भूलूंगी। गंगा सेवा निधि का शुक्रिया जिसने मुझे यहां आमंत्रित किया - अभिनेत्री सोनम कपूर
  • विश्व में आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। हाल ही में हुए फ्रांस में धमाकों ने हमें हिलाकर रख दिया है - एमांडा (अमेरिका की रहने वाली)
  • देव दीपावली के मौके पर काशी में हूं। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा - रोनेसिया (इंग्लैंड की रहने वाली)

Friday, November 20, 2015

HRD-Ministry : Empowering Students & Strengthening Education System with Quality Efforts

Union HRD Minister Smt Smriti Irani, while speaking at the edNEXT, National Conference on ICT in School Education at New Delhi, said that the use of ICT will strengthen school education system. She also said that education ministers of certain States were working to reduce the burden of exams on students.

The event showcased various ICT based initiatives in school education. During the conference, e-Pathshala, Saaransh and National Programme on School Standards and Evaluation Framework (Shala Siddhi) were launched. These are either web portals or mobile phone applications.
Further, Shala Darpan, MDM-IVRS and Ekta project from Alwar were also showcased. Students at the event shared their excitement about these apps, which promise to make learning more interesting, school bags lighter and books available on the go.

E-Pathshala, a web portal that hosts educational resources for students, teachers, parents, researchers and educators, is available through a specially developed mobile app interface on Android, iOS and Windows platforms for wider access. It contains textbooks and other e-books as E-Pub 3.0 and Flip-books in English, Hindi and Urdu.

Shaala Siddhi is a comprehensive instrument for school evaluation, which enables the schools to evaluate their performance in a more focused and strategic manner to facilitate them to make professional judgement for continuous improvement. The web portal of the framework will help all schools assess themselves; the results can be seen by all, enabling them to provide feedback. The initiative has already been successfully piloted in four districts of Tamil Nadu.


Saransh is a tool that allows schools to identify areas of improvement in students, teachers and curricula to facilitate and implement change. The platform has been available for classes 9th to 12th; it has been providing a comprehensive overview of the 10th standard performance since 2007 and 12th standard performance since 2009. Presently, results of CBSE are available on the portal as well as the app.
The event also showcased other ICT initiatives like the IVR (Interactive Voice Response) system to monitor daily implementation of the mid-day meal scheme and Shaala Darpan, an integrated platform to address all academic and administrative requirements of schools, teachers, parents and students.

Earlier, the minister appreciated the efforts put in by all the State education ministers in achieving 100% result in constructing separate toilets for boys and girls in schools during the past one year. This, she said, was the outcome of the appeal made by Prime Minister Narendra Modi on 15 August last year. The HRD minister also felicitated the State education ministers for their efforts in fulfilling the prime minister’s vision of having toilets in every government school under the “Swachh Bharat Swachh Vidyalaya” campaign.
The minister also elaborated upon the paradigm shift where the stakeholders were asked to participate in the use of mobile applications and find out the utility of these apps. Further, keeping in view the need to recognize the ICT initiatives, the HRD minister made a clarion call to every citizen to come forward and contribute towards technological innovation for the benefit of school education. She called upon the States to look into the issue of the nutritional value of mid-day meals and prepare their own menu for it, keeping in mind the local climate and conditions.

  • "Rashtriya Avishkar Abhiyan" has been announced to imbibe scientific temper among students
  • Madan Mohan Malviya Mission for Teachers Training has been launched to empower & increase capacity of teachers
  • SWAYAM : (Study Web of Active Learning for Young Aspiring Minds) & MOOCs can create speed, scale & efficiency in teaching
  • “Padhe Bharat Badhe Bharat” focuses on ensuring that learning levels of Class I and II students in reading, writing language comprehension and numeracy is at par with the world. Every school will provide teaching-learning for 200 days in a year with 800 instructional hours
  • DEEN DAYAL UPADHYAY KAUSHAL KENDRA: Run courses from certificate to PG degree and research level in the field of Skill Development and Vocational Education. These Centers will also coordinate between the Higher Education system and Industry to work as Center of Excellence for Skill Development in specialized areas
  • YUKTI: Aims at skill development and up-gradation of design and technologies enhancing the economic prospects of those engaged in traditional arts and crafts
  • ISHAN VIKAS: Comprehensive plan to expose selected students from the Northeast to opportunities in the IITs, NITs and IISERs during their vacation period. School Children, will be taken on a fully-funded 10 day visit to any one reputed higher education institution in the country to participate in a well-designed awareness programme. 
  • ISHAN UDAY SCHOLARSHIP: Scheme focuses on providing equal opportunities to students from the North Eastern Region to pursue higher education at undergraduate colleges and universities across the country. 
  • SAKSHAM: Scheme of AICTE aims at providing encouragement and support to differently-abled children to pursue a technical education. This scholarship enables meritorious students to pursue a technical education at AICTE approved institutions, helping them meet their college aspirations. 
  • UDAAN: Mentoring and scholarship initiative of the Central Board of Secondary Education (CBSE) to enable meritorious girl students to transit from school into technical education. 
  • National e-Library of India: Easy access to e-content and e-books for schools, colleges and researchers. The initiatives will ensure that content is universally available for all learners.




Wednesday, November 18, 2015

भारतीय नाकाबंदी दिखाने एवं मोदी सरकार को बदनाम करने के नेपाल सरकार के सभी प्रयास विफल

अप्रैल एवं मई २०१५ में भीषण भूकम्प की प्राकृतिक आपदा के पश्चात राहत कार्य के संचालन को सही ढंग से संचालित करने हेतु नवीन संविधान के गठन का कार्य हुआ; जिसके फलस्वरूप १०० दिन से अधिक चले "मधेश आंदोलन" में अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव आये ; नेताओं के समूह से कुछ नायक खलनायक बने एवं कुछ महानुभाव वक्त की नज़ाकत एवं आंदोलन के रुख के अनुसार स्वयं को मधेश मैत्री दिखाने के युक्ति में क्रियाशील बने रहे आंदोलन ने सुबह के नाश्ते में गच्छेदार को निगला, दोपहर के खाने में पहाड़ी दल के मधेशी सांसद को खाया एवं शाम के चाय-नास्ते में कांग्रेस को चीखना की तरह चबाया। अब लगता है कि रात के खाने में नेपाल को ही ना खा जाएं।

बड़बोलों की बात करें; तो मधेश के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अमरेश सिंह एवं बिमलेंद्र निधि किस गुफा में चले गए, इसका आज तक पता नहीं चल पाया। वर्तमान परिस्थिति में "पहाड़ी दल" के मधेशी सांसद 'मधेश' में घुसने के नवीन रास्तों की तलाश कर रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य में एमाले की बेचैनी ज्यादा परिलक्षित हो रही है, जिसने आंदोलन कमजोर करने एवं मधेश में घुसपैठ हेतु संविधान पर चर्चा, भोज और चिया- पान का कार्यक्रम आयोजित किया किन्तु अपने कार्यालय में तीसरी बार आगजनी से एमाले को मुँह की खानी पड़ी।
एक अन्य दृष्टि से देखने पर; अभी तक नेपाल के शासन सत्ता में पहाडी मूल के नेता ही काबिज रहें हैं । मधेशी मूल के कुछ नेताओं को मन्त्रालय ही मिला है, संपूर्ण मंत्रिमंडल की जिम्मेदारी नहीं। तब प्रशन उठना स्वाभाविक है कि बडे, बडे निर्णय किसने किये? भारत या अन्य देशों से विभिन्न संधि-समझौता किसने किया एवं बिजली उत्पादन हेतु बिना जांच किये व्यक्तिगत लाभ सफल करने हेतु कंपनियों को लाइसेंस किसने दिया तथा देश की बडी, बडी नदियों को किसने बेचा? सपष्ट है इन्हीं पहाडी नेताओं ने। फिर मधेशी या मधेश के नेता ही क्यों गाली खाएं, क्यों इस देश की जनता के कोपभाजन और घृणावाद का शिकार बनें?

दूसरी तरफ; "मधेश आंदोलन" को भारतीय दृष्टि से देखने वालों को लग रहा था कि 'बिहार विधानसभा चुनाव' भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हार से वे विजयी हो गए; किन्तु छिद्रान्वेषण अथवा गूढ़-अध्ययन से यह स्पष्ट है कि "यह श्री नरेंद्र मोदी की हार नहीं अपितु विजय है, जहाँ एक तरफ बीजेपी एवं दूसरी तरफ महागठबंधन, फिर भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा"। एक अन्य सन्दर्भ में; बिहार के चुनाव में "क्षेत्रीयता" की विजय हुई है, जिससे यह पूर्णतः स्पष्ट होता है की "क्षेत्रीय अधिकार" की 'मूल-मंत्र' जनमानस में गहरी पैठ बनाये हुए है। यही सन्दर्भ नेपाल में भी 'मधेश' के क्षेत्रीय मांग/अधिकार की संस्तुति सुनिश्चित करता है। राजदूत रंजीत रे का पत्रकार सम्मलेन करते हुए नाकाबंदी पर स्थिति स्पष्ट करना एवं भारत, बेलायत के संयुक्त वक्तव्य ने आंदोलन विरोधियों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

इस आंदोलन के वैचारिक पक्ष पर दृष्टि डाली जाए तो; मोर्चा के नेता "प्रार्थना, संवाद एवं आक्रोश" तीनों ही स्वरुप में कभी न कभी नज़र आ जाते हैं; तो यदा-कदा अपनी कमज़ोरियों को भारत से सिर मढ़ देते हैं। विशेष परिदृश्य के अंतर्गत; मोर्चा अन्य मधेशी दल को अपने साथ आने नहीं देते है, ना ही उनके साथ जाते है एवं यहां तक कि साजिश के तहत उनके झंडे-बैनर को भी नहीं लगने देते। यदि आंदोलन के कमज़ोर पक्ष की बात की जाए तो 'यह मात्र नाका पर ही सिमट गए है एवं सदर मुकाम पर अपनी पकड़ छोड़ चुके हैं। आंदोलन के प्रारंभिक दिनों में जब ये सदर मुकाम पर थे;उस समय सरकारी कार्यालय बंद थे, वे अब खुलने लगे है। सन्दर्भ यह है कि नाका यदि किसी प्रकार से से खुल भी जाता तो सदर मुकाम की बंदी आंदोलन को जीवित रखती।
इन सभी परिस्थितियों के मध्य; नेपाली जनमानस का उत्साह दिन-प्रतिदिन नवीन आयाम  को प्राप्त कर रहा है। खुले मन से जनमानस का एक वर्ग अलग देश की मांग कर रहा है। वही दूसरी तरफ, किसी भी कार्यक्रम को अहिंसक तरीके से सफल करने में बहुत मेहनत करनी पड़ रही है। एक वाकिये के बात की जाए तो; पर्सा के पोखरिया में तमरा अभियान की विरोध सभा में इतने लोग आए, जितने विगत २० वर्षो में किसी भी सभा में नहीं आए। यह प्रदर्शत करता है कि मधेश नवीन शक्ति की तलाश में है। यदि आंदोलन के तालमेल पर नज़र डाली जाए तो यह प्रदर्शित होता है कि, हिन्दू पर्व के दिन मुस्लिम और मुस्लिम पर्व के दिन हिन्दू स्वस्फूर्त तरीके से नाका पर पहुँचते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के ये विचार सरकार गिरने से पूर्व व्यक्त किये गए जो शायद ही वर्तमान प्रधानमंत्री को पसंद आएं, अन्यथा वे एक सकारात्मक  प्रयास के माध्यम से कोई न कोई हल निकालते : [ 'मधेशी आंदोलन' संवेदनशील मुद्दा है;  आंदोलन में जीवन गँवाने वाले समस्त नेपाली जनता को मेरी श्रद्धांजलि। समस्याओं का समाधान 'शांतिपूर्ण वार्ता' से ही संभव; हम प्रयास करेंगे समस्त वर्गों के हितों की रक्षा हो। 'राष्ट्रीय एकता', 'भौगोलिक अखंडता' के साथ-साथ हमें 'सुशासन युक्त' एवं 'भ्रष्टाचार मुक्त' नेपाल बनाना है - पूर्व प्रधानमंत्री श्री सुशील कोइराला ]
यदि वर्तमान नेपाल सरकार के कर्मों पर नज़र डाली जाए तो ओली सरकार के समस्त दांव उलटे पड़ते नज़र आ रहे हैं। 'मधेश आंदोलन' को 'भारतीय नाकाबंदी' के परिप्रेक्ष्य में दिखाने के चक्कर में आंदोलन का अंतर्राष्ट्रीयकरण करते हुए इसकी उग्रता को और तेज़ करने का कार्य (आग में घी डालने वाली कहावत सार्थक) कर दिया। वही दूसरी तरफ; चीन से आया तेल विशेष रूप से 'मधेश' में वितरित नहीं किया गया। ओली सरकार स्वयं अपने ही जाल में फंस चुकी है; जिस भारत की दिन-रात आलोचना करते नहीं थकते, वहीँ से चोरो की तरह तेल ला रहे हैं एवं राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि, काठमांडू में बिकने वाली "जलावन लकड़ी" भी मधेश की ही देन है। वस्तुतः यही कहना न्यायोचित अथवा स्वीकार्य होगा को, अब ओली सरकार की मधेश विरोधी कथनों से आक्रोश ही नहीं अपितु एक नफ़रत की भावना उत्पन्न हो जाती है। छठ के पश्चात आंदोलन एक नवीन स्वरुप को प्राप्त करेगा
नेपाली मीडिया में "तेल, गैस एवं जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुओं के अभाव से परेशान नेपाल" एवं "दिन-रात भारत द्वारा नेपाल को यह सब सामान उपलब्ध न कराने कि बात" ही सुनाई देती है। वहीँ दूसरी तरफ भारत के खिलाफ अपना गुस्सा शान्त करने के लिए नेपाल; चीन, इरान, इराक से तेल के लिए समझौता करने की गीदड़भभकी दिखता रहता है। मीडिया दिन-रात पेट्रोल-पम्पों पर गाडियो की लम्बी लाइन एवं गैस सिलिंडर के लिए भटकते हुए लोगो को दिखा रहा है। इसका मात्र एक ही उद्देश्य; भारत को बदनाम करते हुए, अंतर्राष्ट्रीय दबाव मे 'पेट्रोलियम पद्दार्थ' भारत से लेने की रणनीति बनाने की यह एक चाल है ।
यदि नेपालियो के अनुसार, भारत ने नेपाल पर अघोषित नाकाबन्दी की है तो नेपालियों ने मधेशियो के उपर भी २४७ वर्षों से अघोषित नाकाबन्दी की है। संविधान में "समानता का अधिकार" उल्लेखित कर, "सीमांकन को संवैधानिक बिंदु" बनाकर भी मधेशीयों को हर बार अधिकार से वंचित करने का प्रयास हुआ है। बस एक ही काम शेष रह गया है, सभी कामकाज छोडकर भारत के विरोध मे उर्जा खर्च करो और जितना जायदा हो सके विरोध करो

जैसा की भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सदैव से कहना रहा है, "संवाद के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है"। हम बस यही आशा कर सकते हैं की नेपाल की ओली सरकार शीघ्रातिशीघ्र वार्ता के माध्यम से अथवा समुचित संविधान संशोधन से कोई न कोई हल निकालकर; भीषण भूकंप की आपदा से परेशान नेपाल को एक नवीन आयाम प्रदान करने में सफल होगी तथा प्रत्येक नेपाली अपने जीवन को सुखमय पायेगा

Monday, November 16, 2015

यमुना मिशन : स्वच्छ भारत को सशक्त करती "स्वच्छ यमुना" पहल


भारत एक कृषि प्रधान देश है; अतएव यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि नदियों की स्वच्छता एवं अविरलता कृषि-कार्यों हेतु क्या महत्ता रखती है; इसी सामाजिक सरोकार के निहित यमुना मिशन नामक संस्था माँ यमुना की स्वच्छता" हेतु निरंतर अपना योगदान दे रही है; प्रस्तुत है टीम द्वारा अभी तक किये गए सराहनीय प्रयासों का विवरण:
ये पृथ्वी सबकी है, सभी को इसके संचार में बराबर का भागीदार होना चाहिए


घाटों के किनारे प्रवाहित यमुना का यह दृश्य : पहले लोग मात्र इसे एक नाला समझ कर केवल गंदगी डालते थे परन्तु आज का दृश्य देख किसी को भी विश्वास नही होता कि यह वही स्थान है I लोग यहाँ स्नान करते है, यमुना जी के किनारों पर बैठ कर आराम के सांस लेते हुए हरियाली का आनंद उठाते हैं, आज ये स्थान यमुना भक्तों के लिए एक दार्शनिक स्थल के रूप में परिवर्तित हो गया है I 


रमनरेती, गोकुल: कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ समय पूर्व लगाये गए पौधें काफी विकसित हो चुके हैं अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं


अविमुक्ते नर स्नातो मुक्तिं प्राप्नोया संशयम् I
तत्राथ मुंचेत् प्रनाम् मम्लोकं गछति II (आदि वाराह- पुराण )


कृष्णगंगा घाट - ये दो दृश्य आज आपके सम्मुख हैं; महीनों की अनवरत मेहनत के पश्चात आज एक नवीन आलोक की प्राप्ति इस घाट को ; इसे देखने के प्रश्चात आपको ये ज्ञात होगा कि देश की अखण्ड संस्कृति को पुनर्जीवित करने हेतु यमुना मिशन के निःस्वार्थ कार्यकर्ता किस प्रकार अपना योगदान दे रहे हैं


कृष्ण यमुना तट: स्वच्छता के उपरान्त वृक्षारोपण; कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षों को प्रतिदिन जल सिंचन; जिससे की वृक्षों के साथ-साथ संसार भी स्वस्थ रहे


कृष्णगंगा घाट पर यमुना मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा घाट के किनारो पर केले के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यह वृक्ष वातावरण को सुरक्षित व सन्तुलित रखें।


कार्ष्णि कुण्ड गोवर्धन में सफाई के बाद स्वच्छ जल भरा गया , श्रद्धालु कुण्ड में स्नान कर स्वच्छ जल का आनन्द ले रहे ; स्वच्छता के प्रयास को व्यक्त करती दो तस्वीर (एक पूर्व की एवं एक स्वच्छता के बाद की)



मथुरा के पुरातन घाटो में से चक्रतीर्थ घाट एक प्रसिद्ध घाट है परन्तु इसके बावजूद भी यह घाट काफी समय से उपेक्षित रहा। महीनों की अनवरत कड़ी मेहनत के बाद कुण्ड का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हुआ एवं और आज यह कुण्ड यमुना भक्तो के लिए एक दर्शनीय स्थान के रूप में परिवर्तित हुआ है I

आज यह कुण्ड यमुना भक्तो के सम्मुख एक नवीन स्वरुप एवं आलोक के साथ प्रस्तुत


चक्रतीर्थ से स्वामी घाट मार्ग पर लगे वृक्षों की सुंदरता को और अधिक सुन्दर बनाने हेतू वृक्षों के चारों ओर रंग-रोगन कर नया स्वरुप प्रदान किया जा रहा है


लगातार कचरे के आने से यमुना के धरातलीय प्रवाह को अवरुद्ध किया जिससे, थोड़ी से वर्षा में बाढ़ का ख़तरा उत्पन्न  हो जाता है; इसके समाधान हेतु टीम द्वारा नदी में से कचरे को निकालने का कार्य आरम्भ किया गया ; जिसके कारण यमुना की स्वच्छता में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी ही हो रही है


स्वामी घाट से कंस किले तक के मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर, जिससे यमुना भक्तों को घाटो तक आने में एवं माँ यमुना के दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


यमुना मिशन - निगम बोध घाट, नई दिल्ली



माँ यमुना की निर्मलता एवं अविरलता हेतु यमुना मिशन टीम का यह प्रयास निरंतर प्रगतिशील है ; आइये हम सभी स्वच्छता के साथ-साथ अधिकाधिक वृक्षारोपण का संकल्प लेकर "स्वच्छ भारत" की परिकल्पना को साकार स्वरुप दें


Pt. Anil Sharma Ji, Coordinator of Yamuna Mission has received a Best Wishes letter from Rashtrapati Bhavan for commendable work of Yamuna Mission.