Friday, December 11, 2015

काशी - क्योटो: भारतीय प्रधानमंत्री एवं जापानी प्रधानमंत्री की काशी यात्रा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे शनिवार को भारत की सांस्कृतिक नगरी काशी आ रहे हैं। ऐसे में कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र प्रसाद घाट पर होने वाली माँ गंगा आरती के लिए विशेष तैयारी के अंतर्गत कार्यक्रम को और भव्य स्वरुप देने हेतु कार्यक्रम स्थल को कोलकाता के फूलों से सजाया जा रहा है। सेना द्वारा तैयार विशेष मंच पर बैठकर पीएम मोदी जापान के पीएम के साथ दशाश्वमेघ घाट पर माँ गंगा आरती में शामिल होंगे


५४ वर्षों बाद कोई विदेशी प्रधानमंत्री देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी आ रहा है। सभी विभाग अपने अपने काम में लगे हुए हैं। नगर निगम सड़कों नालियों की सफाई करने, शहर के डिवाइडरों को रंगने और घाटों के सुंदरीकरण में लगा है। वहीं बिजली विभाग प्रधानमंत्री के मार्ग में पड़ने वाली जगहों पर मौजूद तारों के जाल को दुरुस्त में लगा हुआ है। पूरे शहर में पूरे शहर में १२००० एलईडी लाइट लगाई गयी हैं, वहीँ बाबतपुर एयरपोर्ट से दशाश्वमेध घाट तक की सड़क नवीन स्वरुप में आलोकित हो उठी है, जगह-जगह स्वागत की विशेष तैयारियां हैं

वाराणसी में प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री को दिया जाएगा यह खास तोहफा


भारत और जापान के रिश्तों को मजबूत करने के लिए इंडो-जापान फ्रेंडशिप क्लब द्वारा रेत में विशेष कलाकृति


आइये नज़र डालते हैं इस विशेष दौरे के सन्दर्भ में हेतु हुए कार्यक्रमों पर:
  •  नमामि गंगे विशेष : माँ गंगा की सफाई के लिए मुंबई से मंगाई गई आधुनिक मशीन; माँ गंगा के किनारों को साफ़ करने का कार्य निरंतर जारी

[ "पीएम के वाराणसी दौरे को देखते हुए इस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इस मशीन के उपकरण आधुनिक है, जो पानी के ठोस कचरे को आसानी से साफ़ कर सकते हैं। ये मशीन गंगा तल पर तैरने वाले कचरे को निकालने के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग का काम करेगी। मशीन एक बार में दो टन तक कचरा निकाल लेगी।" - वॉटर क्लीन मशीन टेक्निकल डायरेक्टर सुनील बहल ]

  • जापानी प्रधानमंत्री के काशी आगमन से पूर्व "इंडो-जापान फ्रेंडशिप क्लब" का गठन हुआ [ हमें प्रसन्नता है कि जापान के प्रधानमंत्री को साथ लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं - जापान के प्रतिनिधि आकियो सुजिमीतो ]
  • इंडो- जापानी 'दावत' का आयोजन किया गया [ जापानी प्रधानमंत्री देवभूमि काशी आ रहे हैं, यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है - सु किमान ]

  • बीएचयू और जापान फाउंडेशन के बीच शैक्षणिक समझौता : जापानी भाषा में शुरू होगा डिग्री कोर्स इस समझौते के अंतर्गत जापान फाउंडेशन बीएचयू में जापानी भाषा पढ़ाने के लिए एक शिक्षक एवं उसकी सैलरी देगा। वहीं बीएचयू उस शिक्षक को एक क्लासरूम, चैम्बर और कैंपस में आवास देगा।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के काशी दौरे की सफलता हेतु हुआ महायज्ञ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के दौरे से पूर्व जापानी वेशभूषा में सजे स्कूली बच्चे
  • सुबह ए बनारस : भारत और जापान के सम्मिलित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य का आयोजन

दोनों प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समस्त जनमानस उल्लास से परिपूर्ण हैं; दशाश्वमेध घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। माँ गंगा की सफाई निरंतर जारी हैं, एयरपोर्ट से घाट तक स्वागत की पूर्ण तैयारियां हैं




No comments:

Post a Comment