Previous Blog : Varanasi : 1 Year Development (A Ray of Hope) {Initiative for Farmers}
Kyoto is a city of tradition & technology, steeped in the rich Japanese history & culture. Glimpse of PM Narendra Modi visit to Kyoto (Japan) :
Mayor of Kyoto, Mr. Daisaku Kadokawa arrives for a presentation on Kyoto made to PM Modi Ji |
{ ह्रदय योजना }
वाराणसी के प्रमुख हेरिटेज स्थलों की ओर जाने वाली १४ सड़कों (९९७० मीटर) के जीर्णोद्धार हेतु शहरी विकास मंत्रालय द्वारा ७.६३ करोड़ स्वीकृत
• सुंदरपुर से साकेत नगर होते हुए संकटमोचन मंदिर तक
• कोतवाली वार्ड में डीएवी तिराहा से भरत मिलाप काॅलोनी मार्ग
• भदऊ जीटी रोड से भैसासुर घाट
• सरैया पुलिस चौकी से शैलपुत्री तिराहा तक
• भैरवनाथ चौराहा से महामृत्युंजय मंदिर तक
• बजरडीहा पुलिस चौकी से देव पोखरी होकर ककरमत्ता तक
• सरायनंदन हनुमान मंदिर रोड
• सिगरा में अमर नगर कालोनी की सड़क
• मच्छोदरी पार्क के पश्चिमी हिस्से की सड़क
• शंकुलधारा से खोजवा चौकी तक
गंगा किनारे अस्सी से राजघाट तक विकसित होगा हेरिटेज जोन :
- हेरिटेज जोन : राजघाट से मुकीमगंज, मछोदरी, मैदागिन, चौक, गोदौलिया मदनपुरा, सोनारपुरा, नगवां, अस्सी तक जाने वाले मार्ग के बाएं गंगा की तरफ का क्षेत्र और इस सड़क के दाईं तरफ 10 मीटर का क्षेत्र
- पक्का महाल का होगा कायाकल्प, जोन में सुगम यातायात के लिए बनेंगे तीन क्षेत्र : हेरिटेज जोन में दीवारों पर लिखने, पोस्टर चिपकाने पर प्रतिबन्ध ; ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शीघ्र कठोर नियम
- इमारतें होंगी संरक्षित ; तारों का जाल हटेगा, बनाया जाएगा पाथ-वे ; नक्काशीदार बिजली खंभे और डिजाइनर स्ट्रीट लाइटें, सीवर, पेयजल और बारिश के पानी की निकासी के लिए बिछेगी पाइप लाइन ; सफाई व्यवस्था होगी बेहतर
- ह्रदय योजना - हेरिटेज स्थल : मानमंदिर घाट स्थित मानमहल, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय का गुप्त कालीन स्तंभ, धरहरा मस्जिद, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ स्थित खंडहर परिसर, धम्मेख स्तूप, चौखंडी स्तूप, लाल खां का रौजा राजघाट, गंगा घाट
- हेरिटेज स्थलों की लाइटिंग, पाथ-वे और सुसज्जित चौराहों की डीपीआर शहर के जानकारों की राय लेकर तैयार होगी। शहरी विकास मंत्रालय को रिपोर्ट शीघ्र
- गंगा तट के दो सौ मीटर के दायरे में आने वाली काशी की हेरिटेज इमारतों की मरम्मत का प्रारूप तीन माह में तैयार हो जाएगा
- "सफाई (२४ घंटे - समस्त ७ दिन)" की डीपीआर को स्वीकृति (२२.५० करोड़) ; अब "पेयजल" की डीपीआर स्वीकृत ; कुल ८९ करोड़ स्वीकृत
- "ह्रदय योजना" के अंतर्गत काशी में १५ स्थानों पर "वाटर प्यूरीफायर" (१००० लीटर की क्षमता वाले आरओ सिस्टम) लगेंगे : डीपीआर तैयार
स्ट्रीट लाइटोँ को 'एलईडी' में परिवर्तित करने का कार्य आरंभ ॥ 'सुबह-ए-बनारस' में अब 'एलईडी' की चमक : प्रथम चरण : अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, हरिश्चंद्र घाट पर कुल मिलाकर ८०० एलईडी बल्ब लगाने का कार्य पूर्ण
No comments:
Post a Comment